लखनऊ : समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के चुनाव के बहिष्कार वाले बयान पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कांग्रेस ने कहा है कि अगर हम मतदान में हिस्सा नहीं लेंगे तो हम बेहतर नेतृत्व प्रदान नहीं कर पाएंगे. चुनाव महापर्व होता है, इस महापर्व में सभी को हिस्सा लेना चाहिए.
जरुरत पड़ी तो सभी दल मिलकर बनाएंगे सरकार : कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता - azam khan
लखनऊ में कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित तिवारी ने कहा कि भले ही कांग्रेस कई जगह बिना गठबंधन के चुनाव लड़ रही हो, लेकिन जरुरत पड़ने पर सभी दल यूपीए के साथ खड़े होंगे और हम मिलकर सरकार बनाएंगे. वहीं सपा नेता आजम खान के चुनाव के बहिष्कार वाले बयान पर कहा कि चुनाव महापर्व होता है. इस महापर्व में सभी को हिस्सा लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश में सपा-बसपा से गठबंधन न हो पाने और पश्चिम बंगाल में नहीं हो पाने के सवाल पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अमित तिवारी ने कहा कि हम भले ही अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हों लेकिन जब सरकार बनाने की नौबत आएगी तो हम सब एक हैं.
अमित तिवारी का कहना है कि कांग्रेस कहीं अलग नहीं है. गठबंधन कहीं अलग नहीं है. यह जरूर है कि कहीं-कहीं हम अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन जब बात केंद्र में सरकार बनाने की आएगी तो यूपीए अपनी जगह काबिज है. उस समय सभी दल यूपीए के साथ खड़े होंगे और हम मिलकर सरकार बनाएंगे.