बस्ती: जिले में कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती और पशुपालन घोटाले को लेकर पांच सूत्रीय ज्ञापन अपर जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को सौंपा. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा के जिम्मेदार अपने घोटालेबाज नेता, सरकार में मंत्री और उनके प्रतिनिधियों को बचा रही है. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिलाध्यक्ष अंकुर वर्मा के नेतृत्व में अपर जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तर प्रदेश के राज्यपाल को 5 सूत्रीय ज्ञापन देकर 69000 शिक्षक भर्ती और पशु पालन विभाग में हुये घोटलों की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग की.
बस्ती: शिक्षक भर्ती और पशुपालन विभाग में घोटाले पर कांग्रेस का प्रदर्शन - शिक्षक भर्ती घोटाला
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांग्रेस ने शिक्षक भर्ती घोटाला और पशु पालन विभाग में भर्ती घोटाले को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. वहीं इन घोटालों की जांच उच्च न्यायालय के वर्तमान न्यायाधीश से कराने की मांग की.
राज्यपाल को भेजे 5 सूत्रीय ज्ञापन में घोटालों में लिप्त विभाग के मंत्रियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किये जाने, विभाग के मंत्रियों के प्रतिनिधियों को गिरफ्तार करने, प्रदेश में हुये अन्य घोटालों जैसे की पीडीएस, जूता, मोजा घोटाला, डीएचएलएफ आदि घोटालों के न्यायिक जांच की मांग की गई है. ज्ञापन सौंपने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष अंकुर वर्मा ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती घोटाले में जहां बड़े पैमाने पर धांधली हुई है वहीं चयन प्रक्रिया में भी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ नाइंसाफी हुई है.
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी के बीच शिक्षक भर्ती के 69 हजार पद घोटालों की भेंट चढ गया है. भ्रष्टाचार में अनेक भाजपा नेताओं का नाम सामने आया है, मंत्रियों के प्रतिनिधियों के नाम घोटाले में उजागर हुये हैं. भाजपा सरकार बड़े नेताओं और सम्बंधित अधिकारियों को बचाने का काम कर रही है. प्रदेश सरकार ने अनेक भर्तियों को लटका रखा है. यह सरकार अनेक मोर्चों पर विफल है.