उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कानपुर: कांग्रेसियों ने रिक्शा चलाकर जताया विरोध - पेट्रोल डीजल के दाम में वृद्धि

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ता इस दौरान दो पहिया वाहनों को पैदल खींचते नजर आए.

कानपुर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

By

Published : Jun 26, 2020, 6:13 AM IST

कानपुर:डीजल-पेट्रोल के दामों में वृद्धि के खिलाफ पूरे देश मेंकांग्रेस प्रदर्शन कर रही है. इसी कड़ी में कांग्रेस ने जिले में भी रिक्शा चलाकर साथ ही स्कूटर और मोटर साइकिल खींचकर अपना विरोध दर्ज कराया. अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री की अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ अपना गुस्सा प्रकट किया.

कानपुर में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

कानपुर में कांग्रेस नेताओं ने पेट्रोल मूल्य वृद्धि के खिलाफ जमकर गुस्सा जाहिर किया. कार्यकर्ताओं ने बरसते पानी में रिक्शा चलाकर अपना विरोध दर्ज कराया. शहर कांग्रेस कमेटी के बैनर तले यह सभी कांग्रेसी बड़े चौराहे पर इकट्ठा हुए. जिसके बाद पूर्व सांसद राजाराम पाल, विधायक सोहेल अंसारी और अध्यक्ष हर प्रकाश अग्निहोत्री यहां से रिक्शा चलाते हुए कचहरी तक पहुंचे. इस दौरान जिस किसी ने भी इस जुलूस को देखा वह कुछ समय के लिए ठहर सा गया. आक्रोशित कांग्रेसी नेताओं ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जनता को महंगाई की भट्टी में झोंक रही है.

पूर्व सांसद राजाराम पाल और हर प्रकाश अग्निहोत्री ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की मूल्यवृद्धि से चारों ओर हाहाकार मचा हुआ है. कांग्रेस ने मांग की है कि पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाएं, अन्यथा कांग्रेसी सड़कों पर उतरकर आंदोलन और तेज करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details