रायबरेली: कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली जिले में गुरुवार को कांग्रेसियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसियों ने पिछले दस दिनों में लगातार बढ़ रहे डीजल के दामों की बढ़ोतरी पर केंद्र सरकार के खिलाफ हमला बोला है. कांग्रेसियों का आरोप है कि डीजल के दाम बढ़ने से किसान से लेकर सामान्य जिंदगी जीने वाले आम आदमी का जीवन दूभर हो गया है.
रायबरेली: डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामों को लेकर सड़क पर उतरे कांग्रेसी - रायबरेली खबर
यूपी के रायबरेली जिले में गुरुवार को कांग्रेसियों ने डीजल-पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. कांग्रेसी लगातार प्रदेश व केंद्र सरकार के खिलाफ हर मुद्दे पर हमलावर नजर आ रहे हैं.
दरअसल, कांग्रेसी लगातार प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार के खिलाफ हर मुद्दे पर हमलावर हैं. दरअसल इन प्रदर्शनों के पीछे कांग्रेस का मकसद कार्यकर्ताओं में जान फूंकने को लेकर है. इसी के चलते हाल के दिनों में कांग्रेसी हर मुद्दे पर विरोध करने के साथ ही अलग-अलग तरीकों से प्रदर्शन कर रहे हैं. जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी और पदाधिकारियों के साथ ही कार्यकर्ताओं ने बारिश के बावजूद भी सड़क पर उतर विरोध जताते हुए जमकर नारेबाजी की.
कांग्रेसियों ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि पेट्रोल-डीजल की बढ़ी हुई कीमतों को वापस लिया जाए, जिससे आम आदमी को राहत मिल सके. साथ ही ऐसा न करने पर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन को और उग्र करने की चेतावनी भी दी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कहा कि हमारा मकसद है कि केंद्र सरकार को नींद से जगाया जाए, जिससे वह गरीबों के हित में कार्य करे.