मुरादाबाद: जिले में शुक्रवार को कांग्रेस की महिला सदस्यों ने बढ़ती महंगाई के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने सब्ज़ियों की माला गले में डालकर डीएम कार्यालय के पास सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद डीएम के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन भेजा. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि जिस तरह से सब्जियों के दाम लगतार बढ़ रहे हैं, उससे घर की रसोई का बजट बिगड़ गया है. सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.
केंद्र और राज्य सरकार भले ही महंगाई कम करने की बात कर रही हो, लेकिन हकीकत मंडी में सब्जियों के दाम खुद-ब-खुद बयां कर रहे हैं. इसको लेकर आज महिला कांग्रेस सदस्यों ने सब्जियों की माला पहनकर जिला कलक्ट्रेट पर महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन किया. यहां उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन भी भेजा.
लॉक डाउन में बेरोजगारी और अब महंगाई ने बिगाड़ा बजट