उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बाराबंकी: पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने तैयार किया यह प्लान - बाराबंकी समाचार

बीते लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस पार्टी एक बार फिर से संगठन को मजबूत करने में जुटी है. इसके साथ ही होने वाले उपचुनावों में जीत दर्ज करने के लिये रणनीति बनाने में लग गई है. आला कमान के निर्देश पर पार्टी के जिम्मेदार हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं को नए-नए टिप्स दे रहे हैं.

कांग्रेस पार्टी का प्लान

By

Published : Jun 29, 2019, 12:37 PM IST

बाराबंकी: लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार से सबक लेते हुए कांग्रेस अब संगठन को मजबूत करने में लग गई है. पार्टी का फोकस उपचुनावों को जीतने के साथ ही 2022 में सरकार बनाने पर भी है. इसके लिए पार्टी संगठन की मजबूती को लेकर हर मुमकिन कोशिश करने में जुट गई है.

कांग्रेस हर विधानसभा में बनाएगी 100 लीडर.
  • पार्टी एक नए फार्मूले पर काम करने जा रही है.
  • इसके तहत हर विधानसभा से 100 लोगों का चयन कर उनमें लीडरशिप डेवेलप करेगी.
  • पार्टी हाईकमान के निर्देश पर जिम्मेदार हर जिले में जाकर कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार कर रहे हैं.

बाराबंकी पहुंचे दलित विभाग के राष्ट्रीय सचिव डॉ एसपी सिंह ने कार्यकर्ताओं को तमाम निर्देश दिए और पार्टी की नई गाइडलाइन का अनुपालन करने को कहा. बहरहाल करारी हार से कार्यकर्ताओं का मनोबल खो चुकी पार्टी अपने इस नए प्रयोग से आने वाले उपचुनावों में कितना सफल होती है यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details