उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बदायूं: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर कांग्रेस चलाएगी महारसोई - former general secretary omkar singh

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इस दौरान पूर्व महासचिव ठाकुर ओमकार सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्टी एक महारसोई का संचालन करेगी.

congress party
प्रेस वार्ता को संबोधित करते पूर्व महासचिव ओमकार सिंह.

By

Published : Jun 5, 2020, 5:14 PM IST

बदायूंःजिला कांग्रेस कार्यालय में शुक्रवार कोपूर्व महासचिव ठाकुर ओमकार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने बताया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लूकी गिरफ्तारी को लेकर कार्यकर्ता 6 जून से 12 जून तक प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में जनता किचन चलाएंगे.

उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महासचिव ओमकर सिंह ने कहा कि 20 मई से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जिला कारावास में हैं. उनका सिर्फ इतना सा दोष है कि वे गरीब-मजदूरों की मदद करना चाहते थे. साथ ही उन्होंने कहा कि सेवा सत्याग्रह के दौरान सूबे के हर जिले में कांग्रेस पार्टी अजय कुमार लल्लू की महारसोई संचालित करेगी और 25 लाख जरुरतमंद लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भोजन वितरित करेगी. बदायूं जनपद के हर विधानसभा में महारसोई संचालित की जाएगी.

ओमकर सिंह ने कहा कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद करने के कारण गरीब विरोधी सरकार ने जेल में डाला है, लेकिन अंत में सेवा और सत्य की जीत होगी. इसलिए इस सेवा सत्याग्रह की थीम 'सेवा की होगी विजय, हम सबमें लल्लू अजय' रखी गई है. जेल की सलाखें और फर्जी मुकदमे कांग्रेस के सेवा कार्य को नहीं रोक पाएंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details