इटावा:डीजल-पेट्रोल और गैस के दाम बढ़ने के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है, जिसके चलते शनिवार को इटावा शहर में जिला कांग्रेस कमेटी ने बढ़े दामों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने गैस सिलेंडर और मोटरसाइकिलों को हाथ ठेले पर लेकर शहर में विरोध-प्रदर्शन किया.
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मलखान सिंह यादव के नेतृत्व में डीजल-पेट्रोल और गैस के दामों में हुई बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया गया. शहर के मुख्य मार्ग तहसील चौराहा से कोतवाली चौराहे से होकर प्रदर्शन को जिला कांग्रेस कार्यालय पर समापन किया गया. विरोध प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसियों ने केंद्र तथा राज्य सरकार के विरुद्ध नारेबाजी कर सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
डीजल-पेट्रोल का एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर आम लोगों पर डाला गया बोझ
जिला अध्यक्ष मलखान सिंह यादव ने कहा कि डीजल-पेट्रोल तथा गैस की कीमतों को लेकर देश में हाहाकार मचा हुआ है. सरकार ने आम आदमी की कमर तोड़ने का काम किया है. डीजल महंगा होने से देश में किसान परेशान हैं. कोरोना संकट और लॉकडाउन के चलते लोगों के पास रोजगार नहीं है. ऐसे में लोगों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं सरकार ने डीजल-पेट्रोल की कीमत बढ़ाकर पूरा भार आम आदमी पर डाल दिया है. लिहाजा लोगों की समस्याओं को देखते हुए सरकार को बढ़े दामों को तत्काल प्रभाव से वापस लेना चाहिए. साथ ही डीजल पेट्रोल को जीएसटी के दायरे में लाकर आम आदमी को लाभ पहुंचाने का काम किया जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके.
इटावा शहर अध्यक्ष बल्लभ दुबे ने कहा देश में ऐसा पहली बार हुआ है कि डीजल पेट्रोल से अधिक कीमत में मिल रहा है. सरकार देश की भोली-भाली जनता से झूठे वादे कर गुमराह करने का काम कर रही है. विरोध प्रदर्शन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनिल यादव, उदय भान सिंह यादव, मोहम्मद राशिद खान, आशुतोष दीक्षित, आर्मी सिंह पाल, प्रशांत तिवारी, अरुण यादव, आलोक यादव, संजय दोहरे, कुसुमलता उपाध्याय, कमलेश वर्मा, जितेंद्र पाल, सुरेश शाक्य, आसिफ वारसी आदि लोग प्रदर्शन में शामिल हुए.