महराजगंज :टाइम्स नाउ ग्रुप बिजनेस डेस्क ईटी नाउ की कार्यकारी संपादक सुप्रिया सिंह श्रीनेत को कांग्रेस ने महराजगंज से अपना लोकसभा प्रत्याशी बनाया है. सुप्रिया सिंह पूर्व कांग्रेस सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की पुत्री हैं. हर्षवर्धन सिंह महराजगंज से दो बार कांग्रेस के सांसद रह चुके हैं.
पत्रकारिता से नाता तोड़ राजनीति की अखाड़े में उतरीं सुप्रिया श्रीनेत - maharajganj news
वरिष्ठ पत्रकार सुप्रिया सिंह को कांग्रेस ने महराजगंज लोकसभा क्षेत्र से अपना प्रत्यशी घोषित किया है. सुप्रिया सिंह पूर्व कांग्रेस सांसद स्वर्गीय हर्षवर्धन सिंह की पुत्री हैं.
राजनीति में नई पारी की शुरुआत को आतुर दिख रहीं पेशे से पत्रकार सुप्रिया सिंह श्रीनेत ने टिकट मिलते ही अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल पर इस जानकारी को साझा की. इसके साथ ही टाइम्स ग्रुप से अपना 10 वर्षों से चला आ रहा नाता भी तोड़ दिया है. राजनीति के अखाड़े में सुप्रिया भले ही नई नवेली हैं, लेकिन उनके डीएनए में राजनीति बसती है.
सुप्रिया के पिता हर्षवर्धन सिंह की गिनती क्षेत्र के दिग्गज कांग्रेसी नेताओं में होती है. साल 1989 और 2009 में वह कांग्रेस के बैनर तले महराजगंज से सांसद भी रह चुके हैं. साल 2019 के चुनावी अखाड़े में ताल ठोकने जा रहीं सुप्रिया सिंह के पक्ष में अंक गणित वाला 9 बिल्कुल फिट बैठ रहा है, क्योंकि उनके पिता भी 9 अंक के संयोग से ही दो बार सांसद बने थे.