उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

कांग्रेस एमएलसी ने स्मृति ईरानी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

स्मृति ईरानी चार अप्रैल को अमेठी दौरे पर आ रही है. उसके पहले ही कांग्रेस उन्हें घेरने का प्रयास कर रही है. कांग्रेस एमएलसी ने स्मृति ईरानी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्मृति ईरानी की उत्थान सेवा संस्था ने व्यपार कर प्रॉफिट कमाया है, जबकि संस्था का काम सामाजिक सेवा होना चाहिए न कि पैसा कमाना.

कांग्रेस एमएलसी

By

Published : Apr 3, 2019, 9:06 PM IST

अमेठी: लोकसभा चुनाव के नजदीक आने के साथ ही नेताओं का हर तरफ से विवादित बयानों का दौर भी जारी है. कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने केंद्रीय मंत्री पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी ने अपने एमपी फंड से घोटाले के लिए गुजरात के आनंद जिले को चुना था. उन्होंने कहा कि सांसद निधि का पैसा गुजरात स्टेट रूरल डेवलपमेंट को दिया और इस कंपनी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे और कंपनी बंद हो गई.

कांग्रेस एमएलसी का बयान.


उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी में एक संस्था लेकर आई जिसका नाम उत्थान सेवा संस्था है. उनके मुताबिक उत्थान सेवा संस्थान 2012 में रजिस्टर्ड हुई है. संस्था को 1960 कंपनी एक्ट के तहत रजिस्टर्ड दिखाया गया है, जबकि कंपनी एक्ट 1956 होता है. उन्होंने कहा कि उत्थान सेवा संस्था के साथ मिलकर घोटाला किया गया है. इस संस्थान की वेबसाइट पर आय व्यय का लेखा जोखा भी दर्ज नहीं है और न ही इस संस्था से जुड़े लोगों का डिटेल ही अंकित है.


कांग्रेस एमएलसी ने कहा कि उत्थान संस्था को स्मृति ईरानी के सहयोग से बाहर के देश से भी पैसा मिला हुआ है. उन्होंने आरोप लगाया कि संस्था से मिलकर स्मृति ईरानी ने घोटाला किया है और उसमें इनकी भागेदारी है. इस संस्था को गुजरात एंड फर्टिलाइजर लिमिटेड के माध्यम से बहुत पैसा दिया गया है. दीपक सिंह के मुताबिक एमपी लेड 2.11 के तहत ऐसी संस्था को अवैध माना जाता है. पांच करोड़ के एमपी लेड को सीएजी ने अवैध बताता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details