वाराणसी : रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह वाराणसी पहुंचीं और गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया. अदिति सिंह ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काशी के दशाश्वमेध घाट पर मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बनारस की धरती पर मां गंगा से अपनी और प्रदेश की सभी महिलाओं की सुरक्षा की प्रार्थना करने आईं हैं.
क्या बोलीं अदिति सिंह
वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही अदिति सिंह ने कहा कि 'मैं आज काशी की धरती इसलिए आई हूं, ताकि मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर सकूं कि मुझे और देश की सारी बहनों को सुरक्षित रखें. सरकार तो अब महिलाओं की सुन नहीं रही इसलिए अब मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर रही हूं कि वह हमारी मदद करें. यह गूंगी बहरी सरकार है, जो किसी की सुनने वाली नहीं है.'