उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी : गंगा मैया की शरण में पहुंचीं अदिति सिंह, पूजन कर की ये प्रार्थना - varanasi news

कांग्रेस विधायक अदिति सिंह शुक्रवार को वाराणसी पहुंचीं. इस दौरान उन्होंने गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया.

मीडिया से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह.

By

Published : May 17, 2019, 10:48 PM IST

वाराणसी : रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह वाराणसी पहुंचीं और गंगा पूजन कर मौन प्रदर्शन किया. अदिति सिंह ने उनके ऊपर हुए जानलेवा हमले के बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काशी के दशाश्वमेध घाट पर मौन प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह बनारस की धरती पर मां गंगा से अपनी और प्रदेश की सभी महिलाओं की सुरक्षा की प्रार्थना करने आईं हैं.

मीडिया से बातचीत करतीं कांग्रेस विधायक अदिति सिंह.

क्या बोलीं अदिति सिंह

वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर गंगा पूजन के बाद शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रही अदिति सिंह ने कहा कि 'मैं आज काशी की धरती इसलिए आई हूं, ताकि मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर सकूं कि मुझे और देश की सारी बहनों को सुरक्षित रखें. सरकार तो अब महिलाओं की सुन नहीं रही इसलिए अब मैं गंगा मैया से प्रार्थना कर रही हूं कि वह हमारी मदद करें. यह गूंगी बहरी सरकार है, जो किसी की सुनने वाली नहीं है.'

उन्होंने कहा कि जिस सरकार में विधायक सुरक्षित नहीं हैं, वह सरकार आम महिलाओं के लिए क्या सुरक्षा का दावा करेगी. उत्तर प्रदेश की जिस सरकार में जनप्रतिनिधि सुरक्षित नहीं है, उसमें जनता का हाल क्या होगा यह आप सब समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि लोग कहते हैं कि महिलाएं सत्ता में क्यों नहीं आती, क्योंकि जब महिलाएं सत्ता में आती है तो उनके ऊपर सरियों और ईंटों से हमले किए जाते हैं.

काफिले पर हुआ था हमला

गौरतलब है कि अभी हाल ही में रायबरेली से विधायक अदिति सिंह के काफिले पर हमला किया गया था, जिसमें उनकी गाड़ी पलट गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details