वाराणसी:कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की जीत के लिए गंगा जी की आरती की जा रही है. उनके समर्थक गंगा में दूध बहाकर मन्नत मांग रहे हैं. कहीं राहुल-प्रियंका जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं तो कहीं प्रधानमंत्री बनने की दुआ की जा रही है. सोमवार को कांग्रेसियों ने गंगा जी में दूध बहाकर भारत के लिए कांग्रेसी प्रधानमंत्री मांगा है.
वाराणसी: कांग्रेसियों ने गंगा का पंचामृत से अभिषेक कर मांगी प्रियंका की जीत की मन्नत - यूपी न्यूज
वाराणसी में सोमवार को कांग्रेसियों ने गंगा का दूध से अभिषेक कर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रियंका गांधी की जीत की कामना की. दशाश्वमेध घाट पर जुटे कांग्रेसियों ने लखनऊ में प्रियंका गांधी के रोड शो की सफलता की कामना और प्रियंका गांधी के भविष्य के लिए मां गंगा का अभिषेक किया.
एक तरफ यूपी की सियासत में कांग्रेस के नवनियुक्त महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की राजधानी में कदम रख कर सक्रिय राजनीति का शंखनाद कर रही हैं. जिसके बाद संसदीय क्षेत्र वाराणसी में प्रियंका गांधी की सफलता की कामना के लिए प्रार्थना का दौर शुरू हो गया है. वाराणसी के दशाश्वमेध घाट पर जुटे कांग्रेसियों ने लखनऊ में प्रियंका गांधी के रोड शो को सफलता कामना और प्रियंका गांधी के भविष्य के लिए मां गंगा का अभिषेक कर कामना किया.
कांग्रेसी नेताओं ने हाथ में प्रियंका गांधी की पोस्टर लेकर मां गंगा से कांग्रेस की जीत की कामना की. कांग्रेसी नेता प्रमोद कुमार ने बताया कि हम लोगों ने मां गंगा को पंचामृत से रुद्राभिषेक किया है. इसके बाद मां गंगा से प्रियंका गांधी को राजनीति में सफलता मिलने और आने वाले दिनों में वह प्रदेश का नेतृत्व करने की कामना की.