आजमगढ़: लोकसभा चुनाव की तिथि जारी होने के बाद पार्टियां अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर रही है. वहीं कांग्रेस से टिकट पाए उम्मीदवार पंकज मोहन सोनकर का आजमगढ में स्वागत किया गया है. उन्होंने यहां मीडिया से बात करते हुए सपा-बसपा गठबंधन को कमजोर बताया है.
सपा-बसपा गठबंधन पर बोले कांग्रेस नेता, कहा- इसका हम पर नहीं होगा कोई असर - sp
आजमगढ़ में कांग्रेस पार्टी से टिकट पाए हुए पंकज मोहन सोनकर ने सपा-बसपा गठबंधन को कमजोर बताया है. उन्होंने कहा है कि इसका उनकी पार्टी पर कोई असर नहीं होगा.
चुनावी सरगर्मियां तेज होते ही राजनीतिक पार्टियां और उनके उमीदवार एक-दूसरे को अपने से हल्का बताने में लगे हुए हैं. इसी क्रम में आजमगढ़ के लालगंज सुरक्षित सीट के कांग्रेस से टिकट पाने वाले पंकज मोहन सोनकर का पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर कांग्रेस को जिताने का आह्वान किया है. इस मौके पर पार्टी जिलाध्यक्ष हवलदार सिंह ने बताया कि अगर सदर सीट से अखिलेश यादव को सपा ने उमीदवार बनाया तो कांग्रेस उनके समर्थन में प्रचार करेगी और भाजपा को हराने का काम करेगी.
वहीं कांग्रेस पार्टी से टिकट पाए हुए पंकज मोहन सोनकर ने कहा कि वह यूथ हैं और यूथ के ही मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे. इसमें वह बेरोजगारी और देश के युवाओं को रोजगार देने की बात करेंगे. उन्होंने कहा कि टिकट घोषणा होने से पूर्व जो उन्होंने राहुल गांधी को वादा किया है उसको पूरा करेंगे. इसलिए यहां से उन्हें टिकट दिया गया है. वहीं जब उनसे सपा-बसपा गठबंधन के उपर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सपा-बसपा गठबंधन का उन पर कोई असर नहीं होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि मौजूदा भाजपा सांसद की तो उन्होंने इस क्षेत्र के लिए कोई विकास ही नहीं किया है, इसलिए उनकी दावेदारी सबसे मजबूत है.