उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लखनऊ : अपने विधायक पर हमले से बिफरी कांग्रेस, भाजपा को बताया गुंडों का दल - भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह

कांग्रेस ने पार्टी विधायक पर हुए हमले के बाद भाजपा को गुंडों का दल बताया है. कांग्रेस ने भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय.

By

Published : May 14, 2019, 7:00 PM IST

लखनऊ : रायबरेली से सदर विधायक अदिति सिंह पर हुए हमले के बाद कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने भाजपा को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भाजपा को गुंडों की पार्टी बताया है. साथ ही रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को भी गुंडा कहा है. कांग्रेस का आरोप है कि दिनेश प्रताप सिंह ने यह हमला कराया है. कांग्रेस ने सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्रवाई की मांग की है.

जानकारी देते कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय.

कांग्रेस का बयान

  • कांग्रेस प्रवक्ता डॉ. उमा शंकर पांडेय ने भाजपा को गुंडों का दल बताया है और कहा कि यह कई बार साबित भी हो चुका है.
  • उमा शंकर पांडेय ने रायबरेली लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह को भी गुंडा कहा है.
  • भाजपा प्रत्याशी दिनेश प्रताप सिंह ने जो सदर विधायक अदिति सिंह के साथ किया है वह लोकतंत्र का अपमान है, महिलाओं का अपमान है.
  • उन्होंने कहा कि कांग्रेस अदिति सिंह के साथ खड़ी है.
  • उन्होंने कहा कि अगर योगी सरकार इस पर कोई कार्रवाई नहीं करती है तो लाखों कांग्रेसी इसके खिलाफ उतरने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details