उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

प्रियंका गांधी ने मोदी पर कसा तंज: कहा, 56 इंच के सीने में दिल भी है या नहीं - एससी-एसटी एक्ट

शुक्रवार को जिले से कांग्रेस प्रत्याशी रामाकांत यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा तो संबोधित कर वोट मांगे. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम दुनियाभर में घूम सकते हैं अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जा सकते हैं. वहां अपना मुंह दिखा सकते हैं लेकिन जनता के सामने आने की हिम्मत नहीं है.

अब तक के सबसे कायर प्रधानमंत्री हैं मोदी :प्रियंका गांधी

By

Published : May 10, 2019, 11:10 PM IST

भदोही: शुक्रवार को जिले से कांग्रेस प्रत्याशी रामाकांत यादव के समर्थन में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने जनसभा तो संबोधित किया. वहीं उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि आज संविधान को दुर्बल बनाया जा रहा है. वहीं एससी-एसटी एक्ट को बदल दिया गया तो प्रधानमंत्री ने जी ने क्या किया. बस कायर की तरह अपने बंगले में छुपे रहे और एक शब्द नहीं बोला.

प्रियंका गांधी ने जनसभा को किया संबोधित.


जानिए क्या कहा प्रियंका गांधी ने

  • देशभर से किसान नंगे पैर आए. पैरों पर छाले हुए हुए उनके दरवाजे तक आए, लेकिन पीएम बाहर निकले भी नहीं क्योंकि वो कायर हैं.
  • उन्होंने कहा क्योंकि वो जनता को जबाव देना नहीं जानते
  • वहीं उन्होंने कहा प्रधानमंत्री ने जनता के लिए कुछ किया ही नहीं. केवल झूठे वचन दिए.
  • पीएम दुनियाभर में घूम सकते हैं अमेरिका, पाकिस्तान और चीन जा सकते हैं. वहां अपना मुंह दिखा सकते हैं लेकिन जनता के सामने आने की हिम्मत नहीं है.
  • इतने कायर, कमजोर प्रधानमंत्री मैंने जिन्दगी में नहीं देखे.
  • अपने 56 इंच के सीने की बात करते हैं. मैं जानना चाहती हूं उस 56 इंच के सीने के अंदर दिल भी है या नहीं.
  • उन्होंने कहा अपने दिल की नाप बताईये. क्योंकि हिदुंस्तान को आपका दिल नहीं दिख रहा.
  • आप जनता के हमदर्द नहीं हैं आप तो अपने उद्योगपति दोस्तों के हमदर्द हैं अपनी सत्ता के हमदर्द हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details