बाराबंकी : आगामी लोकसभा चुनाव में सभी पार्टियां और उनके प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे ठोकने में लगे हैं. इसी क्रम में बाराबंकी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने भी अपनी जीत का दावा ठोका है. उन्होंने कहा कि इस बार मोदी लहर नहीं है, जिसका फायदा कांग्रेस को मिलेगा. साथ ही दलित वोट को भी कांग्रेस में आने की बात कही.
कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया का बड़ा बयान, कहा- मोदी लहर अब पूरे तरीके से मर चुकी है - भाजपा
बाराबंकी से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया ने कहा कि मोदी लहर अब पूरे तरीके से मर चुकी है और सपा- बसपा कांग्रेस के लिए कोई चुनौती नहीं है. उन्होंने इस बार कांग्रेस के जीतने और दलित वोट कांग्रेस को ही मिलने की बात भी कही.
ईटीवी भारत से खास बातचीत में बाराबंकी से कांग्रेस प्रत्याशी तनुज पुनिया गठबंधन के असर को खारिज कर रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मोदी फैक्टर को भी कमजोर पड़ने का दावा किया. सपा-बसपा को एक दूसरे का जानी दुश्मन बताते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर सबसे ज्यादा दलितों को नुकसान पहुंचाया गया. सपा के समय में हुए अत्याचार को दलित नहीं भूला है. बसपा के नेता तो सपा में वोट कर सकते हैं लेकिन कार्यकर्ता और दलित बिरादरी सपा को कभी वोट नहीं करेगा.
उन्होंने कहा कि वह इस वोट को कांग्रेस के पक्ष में आते हुए देख रहे हैं. साथ ही कहा कि मोदी सरकार ने भी दलितों का अपमान कम नहीं किया है, इसलिए दलित समाज भाजपा को वोट न देकर कांग्रेस पार्टी के समर्थन करेगा. बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 454214, कांग्रेस को 242336, बसपा को 167150 और सपा को159284 वोट मिले थे.