कुशीनगर : संसदीय सीट कुशीनगर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी पूर्व सांसद आरपीएन सिंह ने शुक्रवार को नामांकन जुलूस के पहले ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जनहित के मुद्दों से भाजपा आमलोगों को भटकाने के प्रयास में लगी हुई है. साथ ही कहा कि कुशीनगर में गन्ना किसान एक-एक पर्ची के लिए परेशान है वहीं प्रधानमंत्री किसानों की आय दोगुनी करने की बात कर रहे थे.
मोदी अपने ही भाषण सुनकर, खुद को नहीं देंगे वोट: आरपीएन सिंह - congress
लोकसभा चुनाव 2019 में राजनीतिक दलों के नेता एक-दूसरे पर खूब निशाना साधते नजर आ रहे हैं. कुशीनगर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी ने भाजपा और पीएम मोदी पर हमला बोला है. इस मौके पर उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं भी बताई.
कांग्रेस प्रत्याशी आरपीएन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 के चुनाव में मोदी ने लंबे-लंबे भाषण दिए थे, अगर वह वहीं भाषण सुनकर लें तो 2019 में खुद को वोट नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 2014 के पूर्व जितने भी विकास कार्य की शुरुआत उन्होंने की थी वो सारे कार्य रुके पड़े हैं .
आरपीएन सिंह ने कहा कि एक तरफ प्रधानमंत्री किसानों की आय दुगुनी करने की बात कर रहे हैं वहीं कुशीनगर में गन्ना किसान खेतों में खड़ी अपने गन्ने की फसल को लेकर परेशान हैं. उसको गन्ना गिराने के लिए पर्ची तक नही मिल रही है.