लखनऊ:पहले चरण की आठ सीटों के लिए होने वाले लोकसभा चुनाव में अब महज तीन दिन शेष रह गए हैं. इन चुनावों में कांग्रेस की साख दांव पर लगी है. पहले चरण के चुनाव में कांग्रेस के जो प्रत्याशी मैदान में हैं उनसे कांग्रेस को ये उम्मीद है कि उसके ये छह प्रत्याशी इस बार 6 सीटों पर चुनाव जीतकर 'छक्का' मारने में सफल होंगे.
2014 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के दमदार प्रत्याशी इमरान मसूद, नगमा, राज बब्बर, पंकज अग्रवाल और रमेश चंद्र तोमर बुरी तरह हारे थे. पिछले लोकसभा चुनाव में इमरान मसूद को भाजपा के राघव लखन पाल ने हराया था तो वहीं कैराना में करतार सिंह भडाना को बीजेपी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय हुकुम सिंह ने मात दी थी. उनके निधन के बाद जब उपचुनाव हुआ तो हुकुम सिंह की बेटी म्रगांका सिंह प्रत्याशी के रूप में उतरीं, लेकिन सपा समर्थित आरएलडी प्रत्याशी तबस्सुम हसन यहां पर जीत गईं.