रायबरेली : जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान हो चुका है, लेकिन जिले में अभी भी भाजपा और कांग्रेस में खींचतान मची हुई है. मंगलवार को कांग्रेस कार्यालय पर एक प्रेस वार्ता कर कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने अपनी पार्टी के विधायक पर ही मतदान में व्यवधान उत्पन्न करने और पुलिस प्रशासन पर सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है. साथ ही जिलाध्यक्ष का कहना है कि कांग्रेस विधायक रहते हुए भी उन्होंने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन किया है.
रायबरेली : कांग्रेस ने अपने ही विधायक पर लगाया मतदान में व्यवधान डालने का आरोप - interfere-in-polling
कांग्रेस ने अपने ही विधायक राकेश सिंह पर चुनाव में व्यवधान डालने का आरोप लगाया है. बता दें कि राकेश सिंह वर्तमान में हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के विधायक है और उनके भाई दिनेश सिंह भाजपा से रायबरेली लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
मीडिया से बातचीत करते कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला.
जानें पूरा मामला
- कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीके शुक्ला ने अपनी ही पार्टी के विधायक राकेश सिंह पर चुनाव प्रक्रिया में व्यवधान डालने और खीरो एसओ पर सोनिया गांधी के प्रतिनिधि के साथ अभद्रता करने का आरोप लगाया है.
- बता दें कि रायबरेली लोकसभा सीट से दिनेश सिंह भाजपा से प्रत्याशी हैं.
- बता दें कि भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह पहले कांग्रेस में थे और फिर बीजेपी में शामिल हो गए.
- भाजपा ने भी दांव खेलते हुए उन्हें सोनिया गांधी के खिलाफ मैदान में उतार दिया.
- भाजपा प्रत्याशी के भाई राकेश सिंह वर्तमान में हरचंदपुर सीट से कांग्रेस के विधायक है, बताया जा रहा है कि वह पूरे चुनाव के दौरान कांग्रेस के कार्यक्रमों से गायब रहे और अपने भाई भाजपा प्रत्याशी की मदद करते रहे.
- आरोप है कि बीते सोमवार को मतदान के दौरान जब सोनिया गांधी के प्रतिनिधि किशोरीलाल शर्मा खीरो पहुंचे तो वहां राकेश सिंह मौजूद थे और खीरो थाने के एक दरोगा भी थे, उन्होंने वहां किशोरीलाल को रोका, जिसके बाद मौके पर वाद विवाद हो गया.
- इसके बाद कांग्रेस ने जिला प्रशासन और चुनाव आयोग से विधायक और खीरो एसओ पर कार्रवाई की मांग की है.