उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस बनेगी नंबर वन पार्टी: प्रमोद तिवारी

लखनऊ में कांग्रेस पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर अपनी तमाम समितियों के साथ बैठक कर रही है. जिसमें पार्टी नेता लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रणनीति पर मंथन करने में जुटे हुए हैं.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही है बैठक.

By

Published : Mar 3, 2019, 2:13 PM IST

Updated : Mar 3, 2019, 2:45 PM IST

लखनऊ: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी अपनी तमाम समितियों के साथ बैठक कर रही है. इस बैठक में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं. कांग्रेस इस बैठक के माध्यम से आगामी लोकसभा चुनाव में रणनीति बना रही है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने दावा किया है कि लोकसभा चुनाव 2019 में जनता के विश्वास के दम पर कांग्रेस प्रदेश में नंबर वन पार्टी बनकर सामने आएगी.

लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस कर रही है बैठक.

कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने बताया की कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की इलेक्शन कमेटी, मेनिफेस्टो कमेटी, स्ट्रेटजी कमेटी, समेत अन्य कमेटियों की बैठक की जा रही है. जिसमें पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में रणनीति को लेकर चर्चा कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में मिल रहे जनता के समर्थन से लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी वन नंबर की पार्टी बनकर उभरेगी.

वहीं प्रमोद तिवारी ने केंद्र सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए केंद्र की मोदी सरकार पर देश की जनता के साथ छलावे का आरोप लगाया और कहा कि सरकार ने किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जनता को सरकार की सच्चाई बताएगी और उनसे कांग्रेस को मजबूत करने का आह्वान करेगी.

उन्होंने बताया कि कांग्रेस के घोषणापत्र में किन-किन चीजों को प्रमुखता दी जाए, इसको लेकर पार्टी मेनिफेस्टो कमेटी में पार्टी नेताओं से फीडबैक लेगी और फिर उन्हें मेनिफेस्टो में शामिल करेगी.

Last Updated : Mar 3, 2019, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details