उन्नाव: रिजल्ट के पहले ही साक्षी महाराज को मिली जीत की बधाई - उत्तर प्रदेश समाचार
2019-05-22 09:10:58
वोटिंग रिजल्ट के पहले ही साक्षी महाराज को जीत की बधाई मिल गई है
उन्नाव: वोटिंग रिजल्ट आने से पहले ही उन्नाव में जीत का प्रचार शुरू हो गया है. साक्षी महाराज के जीत का स्वागत होने लगा है. एक पोस्टर के माध्यम से साक्षी महाराज का उन्नाव सरजमी पर दोबारा विजयी प्राप्त पर बधाई दी जा रही है.
बता दें कि यूपी की उन्नाव लोकसभा सीट से बीजेपी के वर्तमान सांसद साक्षी महाराज चुनावी मैदान में हैं. उनका मुकाबला गठबंधन प्रत्याशी अरुण शंकर शुक्ला और कांग्रेस प्रत्याशी अन्नू टंडन से है. एग्जिट पोल में उन्नाव से साक्षी महाराज जीतते नजर आए हैं. इसके बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है और उन्होंने वोटिंग रिजल्ट के एक दिन पहले ही उन्हें जीत की बधाई दे दी है.