उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर: पत्थर लगाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, चार घायल - ahraura police station area

यूपी के मिर्जापुर जिले में गली में पत्थर लगाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. इस घटना में चार लोग घायल हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

etv bharat
पक्षो के मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

By

Published : Jun 6, 2020, 8:51 PM IST

मिर्जापुर:जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दोनों पक्षों में काफी देर तक ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे चले, जिसमें चार लोग घायल हो गए. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के बेलखरा गांव में बारिश के बाद गली में पत्थर लगाने के विवाद में दो पक्षों में विवाद हो गया. बताया जा रहा कि एक पक्ष पत्थर लगा रहा था जिस पर दूसरे पक्ष ने आपत्ति दर्ज की. देखते ही देखते दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया. साथ ही दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे के ऊपर ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से वार करने लगे. बताया जा रहा है काफी देर तक दोनों पक्षों के बीच घर की छतों से भी पथराव होता रहा.

मारपीट के दौरान चार लोग घायल हो गए. इसमें दो महिलाएं शामिल हैं. मारपीट की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना में दो महिलाएं समेत चार लोग घायल हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details