उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

होली पर अगर घर है जाना, तो रिजर्वेशन जल्दी कराना - Gorakhpur Express

होली पर तीन-चार दिनों की छुट्टी पर बड़ी संख्या में लोग अपने घर या धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर घूमने का प्लान बनाए बैठे हैं. इस वजह से होली से एक हफ्ते पहले और एक हफ्ते बाद तक कुछ ही ट्रेनों में कंफर्म आरक्षण मिल रहा है. अधिकांश ट्रेनों में सीटें फुल हो गई है.

होली पर अगर घर है जाना

By

Published : Feb 9, 2019, 11:14 AM IST

झांसी : होली पर जो लोग जम्मू, शिर्डी, मुंबई, कुल्लू मनाली जैसे धार्मिक व पर्यटक स्थलों पर जाने की योजना बनाए हुए हैं, उनके हाथों में निराशा लगने वाली है. इन स्थानों को जाने वाली ट्रेनों में आरक्षण मिलना बंद हो गया है. कुछ ही ट्रेनों में आरक्षण मिल रहा है. ऐसे में लोगों को आरक्षण कार्यालय से निराश लौटना पड़ रहा है.

इस बार होली 20 मार्च को है. अनेक लोग होली पर वैष्णो देवी (जम्मू), शिरडी के सांई बाबा (मनमाड), हरिद्वार आदि तीर्थ स्थानों के अलावा मुंबई, गोवा, शिमला, कुल्लू मनाली आदि पर्यटक स्थलों पर जाते हैं. लेकिन अब तक आरक्षण न कराने वाले लोग रेल गाड़ी से अपने पसंदीदा स्थल पर जा सकेंगे, यह संभव नहीं दिखाई दे रहा है. ऐसे में आप जल्दी ही रिजर्वेशन नहीं कराते हैं तो आप को सीट मिलना मुश्किल है.

होली पर अगर घर है जाना

दरअसल, इन स्थानों के लिए जाने वाली सभी ट्रेनों में कन्फर्म आरक्षण नहीं मिल रहा है. जम्मू की तरफ जाने वाली झेलम एक्सप्रेस, अंडमान एक्सप्रेस, हिमसागर एक्सप्रेस, मालवा एक्सप्रेस, जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस, नवयुग एक्सप्रेस में अगले दो महीने तक कोई कन्फर्म सीट उपलब्ध नहीं है.

वहीं शिमला, कुल्लू मनाली के लिए अंबाला, चंडीगढ़ तक जाने वाली पठानकोट एक्सप्रेस व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस का भी यही हाल है. मनमाड, मुंबई व गोवा की तरफ जाने वाली पंजाब मेल, लखनऊ-मुंबई एक्सप्रेस, लखनऊ-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस, पुष्पक एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, पठान कोट एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में होली के तीन दिन पहले व पांच दिन बाद तक आरक्षण फुल चल रहा है.

रेलवे पीआरओ मनोज कुमार सिंह का कहना है कि यात्रियों की स्थिति देखने के बाद रेलवे उनकी सुविधा के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाएगी. अभी अधिकांश स्पेशल ट्रेनें कुंभ मेला में चलाई जा रही हैं. जो लोग तिरुपति, चेन्नई, रामेश्वरम जाना चाहते हैं, उनकी इच्छा पूरी हो सकती है. फिलहाल स्वर्ण जयंती, तिरुपति एक्सप्रेस, जी टी एक्सप्रेस, तमिलनाडु एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में बर्थ खाली मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details