उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: डीजे पर डांस करने से रोका तो बारातियों की कर दी पिटाई - conflict between two group

हाथरस के सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र में डीजे पर डांस को लेकर बारातियों और बाहरी युवकों में मारपीट का मामला सामने आया है. जहां डीजे पर डांस के लिए रोकने पर बाहरी युवकों ने बारातियों की लाठी डंडों से पिटाई कर दी. घायल बारातियों ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में की है.

डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Mar 9, 2019, 7:30 PM IST

हाथरस:शहर में डीजे पर डांस को लेकर बाहरी युवक को थप्पड़ मारना बारातियों को भारी पड़ गया. जवाब में बाहरी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारातियों की हॉकी, डंडों से पिटाई कर दी. घायल बारातियों ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में की है.

डीजे पर डांस को लेकर दो पक्षों में मारपीट.

मामला सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र का है. अलीगढ़ रोड स्थित कान्हा गेस्ट हाउस में अलीगढ़ से एक बारात आई थी. इस दौरान गेस्ट हाउस में डीजे पर डांस को लेकर बाहरी युवक और बारातियों के बीच कहासुनी हो गई. एक बाराती ने बाहरी युवक को थप्पड़ मार दिया.

जब बाराती वापस जा रहे थे तभी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारातियों की कार को रास्ते में रोक लिया और उनकी हॉकी, डंडों से जमकर पिटाई कर दी. पीड़ित बारातियों ने इसकी शिकायत नजदीकी थाने में पहुंचकर की, जिसके बाद पीड़ित बारातियों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details