गोंडा : रविवार को भाजपा के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन गांधी पार्क में आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह सहित भाजपा के नेता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस संकल्प सभा मे सभी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धाजलि भी दी.
जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए जहां पूरा देश एक होकर श्रद्धांजलि सभाओं में श्रद्धांजलि दे रहा है. आतंकवाद के विरोध में जगह जगह विरोध प्रदर्शन व कैंडल मार्च निकाला जा रहा है. यूपी के गोंडा जिले में रविवार को भाजपा के द्वारा आतंकवाद के खिलाफ संकल्प सभा का आयोजन गांधी पार्क में आयोजित किया गया. जिसमें भाजपा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह,सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह,मेहनौन विधायक विनय द्विवेदी,तरबगंज विधायक प्रेम नारायण पांडे सहित भाजपा के नेता व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस संकल्प सभा मे सभी ने पुलवामा में शहीद हुए जवानों को दो मिनट मौन रखकर श्रद्धांजलि दी.