उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सोनभद्र: ऐश्वर्य फ़िल्म फाउंडेशन ने लोकसंगीत और फिल्म संगीत महोत्सव कार्यक्रम का किया आयोजन - folk music and film music festival

सोनभद्र में ऐश्वर्य फ़िल्म फाउंडेशन भारत ने लोकसंगीत एवं फिल्म संगीत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें मशहूर भोजपुरी गायक आशीष पांडेय और प्रियंका पांडेय शिरकत करने पहुंचे. उन्होंने अपनी जादूई सुरों से समा बांधा.

priyanka pandey

By

Published : Mar 16, 2019, 9:45 PM IST

सोनभद्र: ऐश्वर्य फ़िल्म फाउंडेशन भारत ने शनिवार को विवेकानंद प्रेक्षागृह में लोकसंगीत एवं फ़िल्म संगीत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायक आशीष पांडेय और प्रियंका पांडेय समेत स्थानीय कलाकार शिरकत करने पहुंचे. ऐश्वर्य फ़िल्म फाउंडेशन के अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि, इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य फाउंडेशन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम करके स्थानीय कलाकारों और बाहरी कलाकारों को मौका दिया जाए, जिससे सांस्कृतिक जागरूकता बढ़े.

प्रियंका पांडे

संगीत महोत्सव कार्यक्रम में मशहूर भोजपुरी गायक आशीष पांडेय और प्रियंका पांडेय ने सुरों का जादू बिखेरते हुए समा बांधा. अध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह ऐश्वर्य फिल्म फाउंडेशन भारत की एक ट्रस्ट है. उसके सौजन्य से यह लोक संगीत और फ़िल्म संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. जिसका उद्देश्य है कि इस फाउंडेशन के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रम करके स्थानीय कलाकारों को मौका दिया जाए. जिससे सांस्कृतिक जागरूकता बढ़े. साथ ही जो हमारे उभरते हुए गायक कलाकार है. जिनको मंच नहीं मिल पा रहा है हम उनको मंच देने का कोशिश कर रहे है. हमारा प्रयास है कि उभरती हुई प्रतिभाओं को बढ़ाये और उनको विकसित करें

लोकसंगीत और फिल्म संगीत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन

कार्यक्रम में आशीष कुमार और प्रियंका ने भोजपुरी भक्ति गीत, देश भक्ति के साथ कई तरह के गीत प्रस्तुत किये. जिसको सुनकर श्रोतागण झूमने को विवश हो गए. इस अवसर पर पूर्व विधायक तीरथ राज,नगर पालिकाध्यक्ष वीरेंद्र जायसवाल,नगर पंचायत अध्यक्ष ओबरा प्रणामती समेत भाजपा के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details