उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर: कंपाउंडर का महिला से छेड़छाड़ करना अस्पताल को पड़ा भारी

शुक्रवार देर रात जिले में एक निजी अस्पताल के कंपाउंडर की करतूत अस्पताल को भारी पड़ गई. दरअसल, गुस्साए लोगों ने अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ कर दी. लोगों का आरोप है कि उनकी घर की महिला के साथ हॉस्पिटल के कर्मियों ने बदसलूकी की है.

संस्कार अस्पताल

By

Published : May 11, 2019, 10:37 AM IST

बुलंदशहर : एक निजी अस्पताल में शुक्रवार देर रात को जमकर तोड़फोड़ की गई. गुस्साए लोगों का आरोप है कि उनकी घर की महिला के साथ अस्पताल के कर्मियों ने बदसलूकी की है. वहीं तोड़-फोड़ से पहले अस्पताल कर्मियों पर पीड़िता के भाई की बेरहमी से पिटाई का भी आरोप लगा है.

निजी अस्पताल में गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़.

क्या है पूरा मामला

  • मामला बुलंदशहर नगर स्थित संस्कार अस्पताल का है.
  • संस्कार अस्पताल में पीड़ित के साथ महिला रुकी थी.
  • महिला को अस्पताल के एक कंपाउंडर ने फोन कॉल कर छेड़छाड़ और बदसलूकी की.
  • पीड़िता का भाई रिसेप्शन पर शिकायत लेकर पहुंचा.
  • कंपाउंडर ने दबंगई दिखाते हुए स्टॉफ के साथ पीड़िता के भाई की पिटाई कर दी.
  • पिटाई से तिलमिलाए युवक ने घटना की सूचना परिवार वालों को दे दी.
  • पीड़िता के आसपास के लोग अस्पताल पहुंच गए और अस्पताल में जमकर तोड़फोड़ की.
  • लोगों ने वहां मौजूद डॉक्टर और कंपाउंडर की भी पिटाई कर दी.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है.
  • आरोपी को हिरासत में लेने के बाद भी लोग बड़ी तादाद में कोतवाली पर जमा होने लगे.
  • इस पर पुलिस को लाठियां भी चालनी पड़ीं.
  • पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने की बात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details