बलिया:जिला अस्पताल को कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना धरना स्थल बना लिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों का सही प्रकार से प्रयोग करने की मांग की.
जानें क्या है पूरा मामला
- अस्पताल में रखी डिजिटल एक्स-रे मशीनों को शुरू करने की मांग को लेकर ही जिला अस्पताल धरना स्थल बना हुआ है.
- पार्टी कार्यकर्ता जिला अस्पताल में साल भर पहले लाई गई, डिजिटल एक्सरे मशीन शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
- अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 8 बजे होने के बावजूद चिकित्सक 10 बजे अस्पताल आते हैं.
- 10 बजे से पहले चिकित्सक अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं.
- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस प्राइवेट प्रैक्टिस का भी विरोध किया.
- मरीजों को प्रतिदिन एक्स-रे कराने अस्पताल से बाहर प्राइवेट संस्थाओं में जाना पड़ता है.
- प्राइवेट संस्था में मरीजों को काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.