उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

डिजिटल एक्स-रे को लेकर बलिया जिला अस्पताल बना धरना स्थल - डिजिटल एक्स-रे मशीन के लिए धरना

यूपी का बलिया जिला अस्पताल अब मरीजों के इलाज के साथ-साथ धरना प्रदर्शन का स्थल भी बनता जा रहा है. जिला अस्पताल में सालों से लाकर पड़ी हुई डिजिटल एक्स-रे मशीन को शुरू करने की मांग की जा रही है. इसको लेकर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने एक दिवसीय धरना दिया.

कम्युनिस्ट पार्टी ने  जिला अस्पताल को अपना धरना स्थल बना लिया है

By

Published : Jun 18, 2019, 1:49 AM IST

बलिया:जिला अस्पताल को कम्युनिस्ट पार्टी ने अपना धरना स्थल बना लिया है. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) ने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने के लिए अस्पताल में उपलब्ध उपकरणों का सही प्रकार से प्रयोग करने की मांग की.

जिला अस्पताल बना धरना स्थल

जानें क्या है पूरा मामला

  • अस्पताल में रखी डिजिटल एक्स-रे मशीनों को शुरू करने की मांग को लेकर ही जिला अस्पताल धरना स्थल बना हुआ है.
  • पार्टी कार्यकर्ता जिला अस्पताल में साल भर पहले लाई गई, डिजिटल एक्सरे मशीन शुरू करने की मांग कर रहे हैं.
  • अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 8 बजे होने के बावजूद चिकित्सक 10 बजे अस्पताल आते हैं.
  • 10 बजे से पहले चिकित्सक अपनी प्राइवेट प्रैक्टिस करते हैं.
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ताओं ने इस प्राइवेट प्रैक्टिस का भी विरोध किया.
  • मरीजों को प्रतिदिन एक्स-रे कराने अस्पताल से बाहर प्राइवेट संस्थाओं में जाना पड़ता है.
  • प्राइवेट संस्था में मरीजों को काफी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ते हैं.

जनता की समस्याओं के निदान के लिए हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. जिला अस्पताल में साल भर पहले डिजिटल एक्स-रे मशीन इंस्टाल कर दिया गया, लेकिन विद्युत कनेक्शन नहीं मिलने के कारण इसे चालू नहीं किया जा रहा है.अस्पताल प्रशासन ने 10 सितंबर 2018 को एक करोड़ 39 लाख रुपये बिजली विभाग को जमा कर दिए हैं. बिजली विभाग को भुगतान किए जाने के बाद भी अभी तक डिजिटल एक्स-रे की शुरुआत नहीं की गई.

लक्ष्मण यादव,वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details