उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

हाथरस: डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की - communicable disease

यूपी के हाथरस जिले में बुधवार को जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. इस दौरान जिलाधिकारी ने संचारी रोगों को लेकर जागरूक करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाई.

संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत

By

Published : Jul 1, 2020, 3:24 PM IST

हाथरस: जिले में बुधवार को जिलाधिकारी ने संचारी संचारी रोग नियंत्रण अभियान की शुरुआत की. साथ ही प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करने वाले वाहन को हरी झंडी दिखाई.

डीएम ने दिखाई हरी झंडी
वैश्विक महामारी कोरोना का बुरा असर सभी जगह देखने को मिल रहा है. इस महामारी की वजह से संचारी रोग नियंत्रण के लिए हर साल निकाली जाने वाली रैली भी इस बार देर से निकाली गई. मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से शुरू हुए इस अभियान का शुभारंभ जिला अधिकारी प्रवीण कुमार ने फीता काटकर किया.

31 जुलाई तक चलेगा अभियान

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए डीएम ने एक वाहन को हरी झंडी दिखाई. इस मौके पर सीएमओ बृजेश राठौर के अलावा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे.

जिलाधिकारी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण माह 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा. संचारी रोगों पर काफी नियंत्रण किया गया है. इस दौरान जागरूकता और सफाई अभियान प्रभावी बनाने के लिए सभी विभागों की मदद ली जा रही है. उन्होंने बताया कि पिछली बार से इसमें यही अंतर है कि इस बार इसमें अन्य विभागों का भी सहयोग लिया गया है. ताकि अभियान और अधिक प्रभावी बनाया जा सके.

कोरोना से पूर्व संचारी रोग नियंत्रण के लिए स्कूली बच्चों की रैली निकाल कर लोगों को जागरूक किया जाता था, लेकिन इस बार वाहन की मदद से लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details