जालौन: जिले में दो दिवसीय दौरे पर आए झांसी मंडलायुक्त सुभाष चंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. अव्यवस्थाओं को देख डॉक्टर्स को फटकार लगाई. वहीं कोरोना टेस्ट के लिए बनाए गए काउंटर को खुले में रखने पर मंडलायुक्त ने टेस्ट के लिए आए लोगों के साथ गैर जिम्मेदाराना व्यवहार के लिए डॉक्टर और कर्मचारियों को चेताया. इसके अलावा शुरू हुई ओपीडी सेवा में नियमित रूप से साफ सफाई न मिलने पर सख्त हिदायत देते हुए चेतावनी जारी की. इसके बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई गए, जहां कोरोना संक्रमित के सेंसेटिव मरीजों का इलाज किया जा रहा है. मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थाओं को दुरुस्त देख प्रधानाचार्य का हौसला अफजाई किया.
झांसी कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा ने मीडिया को बताया कि शासन की मंशा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. इससे वह जल्दी स्वस्थ होकर घर जा सके. इसके लिए प्रशासन के उच्च अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गई है जो लगातार कोविड अस्पताल का निरीक्षण कर लोगों से राय जान रहे ताकि शासन को रिपोर्ट भेज सकें. इसी क्रम में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर कोविड 19 कमांड सेंटर में उपलब्ध संसाधनों को लेकर बात की.