उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

चंदौली: मंडलायुक्त वाराणसी ने दीनदयाल नगर का किया दौरा - चंदौली खबर

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले का वाराणसी मंडलायुक्त ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दीनदयाल नगर समेत पड़ाव स्थित भोजपुर गांव का भी निरीक्षण किया.

etv bharat
मंडलायुक्त वाराणसी ने किया चंदौली के दीनदयाल नगर का दौरा

By

Published : Oct 30, 2020, 9:57 PM IST

चंदौली:जिले का मंडलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल ने शुक्रवार को दौरा किया. इस दौरान उन्होंने दीनदयाल नगर समेत पड़ाव स्थित भोजपुर गांव का निरीक्षण किया. उन्होंने पीडीडीयू नगर में निर्माणधीन ओवरहेड टैंक का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारी को गुणवत्ता पूर्वक कार्य करने का आदेश दिया. वहीं भोजपुर गांव में ग्रामीणों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समीप स्थित जमीन को विक‌सित किए जाने का ज्ञापन भी मंडलायुक्त को सौंपा.



मंडलायुक्त वाराणसी, शुक्रवार की दोपहर दीनदयाल नगर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने सुभाष नगर वार्ड का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था के बारे में जानकारी की. इस दौरान उन्होंने नगर में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन किए जाने के साथ नगर पालिका का राजस्व बढ़ाने का भी निर्देश दिया. उन्होंने कूड़ा कलेक्शन के लिए शुल्क लगाने के साथ विभिन्न तरह से करों में बढ़ोतरी किए जाने का निर्देश नगर पालिका ईओ कृष्ण चंद्र को दिया.

इसके बाद मंडलायुक्त निरीक्षण के लिए सुभाष पार्क पहुुंचे. जहां उन्होंने अमृत योजना के तहत निर्माणाधीन ओवरहेड टैंक का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने जल निगम के एक्सईएन एसके सिंह को कार्य गुणवत्तापूर्वक पूरा किए जाने के लिए निर्देशित किया.

इस दौरान नगर पालिका चेयरमैन संतोष खरवार ने ओड़वार स्थित कांशीराम आवास में ट्यूबवेल रिबोर किए जाने की मांग की. बताया कि इसके अभाव में आस पास क्षेत्र की लगभग दस हजार की आबादी प्रभावित हो रही है. जिस पर एक्सईएन जल निगम ने बजट की कमी बताई. जिस पर मंडलायुक्त ने स्टीमेट बनाकर देने को कहा.

वहीं दीनदयाल नगर के बाद मंडलायुक्त पड़ाव स्थित भोजपुर गांव का पहुँचकर निरीक्षण किया और साफ सफाई संग सरकारी योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें ज्ञापन सौंपकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास जमीन पर पंचायत भवन, स्वास्थ्य केंद्र, बारात घर बनाए जाने की मांग की. इस दौरान डीएम नवनीत सिंह चहल, सीडीओ डॉ. अभय श्रीवास्तव, सीएमओ आरके मिश्रा, नगर के पार्षद बृजेश गुप्ता, सुनील विश्वकर्मा, भानु तिवारी आदि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details