उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच: कमिश्नर और डीआईजी ने कानून व्यवस्था का लिया जायजा

By

Published : May 22, 2020, 7:32 PM IST

ईद के त्यौहार को देखते हुए बहराइच में कमिश्नर और डीआईजी ने कानून व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.

commissioner held meeting in bahraich
बैठक के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए

बहराइच: आयुक्त देवीपाटन मण्डल गोण्डा महेन्द्र कुमार और डीआईजी डॉ. राकेश कुमार सिंह ने ईद के त्यौहार को देखते हुए कानून व्यवस्था का जायजा लिया. कमिश्नर और डीआईजी ने नोडल अधिकारी, विशेष सचिव, पशुपालन विभाग नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय की मौजूदगी में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की.

बैठक के दौरान कमिश्नर ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए

बैठक के दौरान आयुक्त महेंद्र कुमार ने निर्देश दिया कि गांव में होम क्वारंटाइन किए गए प्रवासी कामगारों की निगरानी की जाए. बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर ही उनको गांव में भेजा जाए. उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों को होम क्वॉरंटाइन पर भेजे जाने के पहले उन्हें राहत पैकेट भी दिए जाएं. उन्हें निगरानी समिति के माध्यम से घर में रहने के व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details