उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

पीलीभीत: कमिश्नर और डीआईजी ने किया नेपाल बॉर्डर का औचक निरीक्षण

भारत और नेपाल के बीच के इन दिनों हालात पहले जैसे नहीं है. बॉर्डर पर दोनों देशों के बीच तनाव देखा जा रहा है. इसी के चलते बरेली जोन के कमिश्नर और डीआईजी ने नेपाल से सटे गांवों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

By

Published : Jun 16, 2020, 6:11 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 11:53 PM IST

DIG AND COMMISSIONER VISIT IN PILIBHEET
पीलीभीत नेेपाल से सटे गावों का दौरा करते डीआईजी और कमिश्नर बरेली जोन

पीलीभीत:भारत के पड़ोसी देश नेपाल से लगातार तनाव बढ़ता जा रहा है. इसी के चलते नेपाल की सीमा से सटे इलाके में बरेली जोन के कमिश्नर और डीआईजी औचक निरीक्षण पर नेपाल बॉर्डर पहुंचे, जहां पर मौजूद एसएसबी से पेट्रोलिंग को लेकर जानकारी ली और सुरक्षा संबंधित सभी मानकों का जायजा लिया.

बरेली मंडल के कमिश्नर रणवीर प्रसाद और जोन के डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने भारत और नेपाल के बीच बढ़ते तनाव के चलते जनपद पीलीभीत से सटे नेपाल बॉर्डर का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान भारत-नेपाल सीमा पर स्थित सुंदर गांव के पास के टीला नंबर 17 पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान एसएसबी के अधिकारियों से पेट्रोलिंग व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

जवानों को चौकन्ना रहने की हिदायत
इतना ही नहीं बरेली कमिश्नर ने निरीक्षण के दौरान टीले के पास की नो मेंस लैंड के संबंध में जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव और पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित से जानकारी ली. इसके साथ ही नो मेंस लैंड की जमीन पर बने कच्चे मार्ग के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए. साथ ही बॉर्डर पर सुरक्षा संबंधित सभी मांगों का जायजा लिया. एसएसबी के जवानों और पुलिस से लगातार चौकन्ना रहने की हिदायत दी.

तमाम आलाधिकारी थे मौजूद
बरेली मंडल के कमिश्नर और जोन के डीआईजी के औचक निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक अभिषेक दीक्षित, अपर पुलिस अधीक्षक रोहित मिश्रा, अपर जिलाधिकारी अतुल सिंह समेत तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.

सुरक्षा मानकों का लिया जायजा
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने बताया कि बरेली जोन कमिश्नर रणवीर प्रसाद और डीआईजी राजेश कुमार पांडे ने नेपाल बॉर्डर का निरीक्षण किया. इस दौरान सभी सुरक्षा मानकों का जायजा लिया गया.

Last Updated : Jun 16, 2020, 11:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details