आजमगढ़: सामूहिक विवाह की तैयारियां पूरी 151 जोड़ों ने कराया रजिस्ट्रेशन
9 फरवरी को आजमगढ़ के आईटीआई मैदान में सामूहिक विवाह आयोजित होगा.151 जोड़े ने विवाह के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है.
समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव
आजमगढ़:मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जनपद में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन 9 फरवरी को आईटीआई मैदान में आयोजित किया गया है. इस सामूहिक विवाह के नोडल अधिकारी बनाए गए समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि इस सामूहिक विवाह के लिए 151 जोड़ों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.
समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार यादव ने बताया कि 9 फरवरी को होने वाले सामूहिक विवाह के लिए हिंदू रीति-रिवाज से सामूहिक विवाह संपन्न कराने के लिए 15 मंडप बनाए गए हैं और गायत्री परिवार द्वारा हिंदुओं का सामूहिक विवाह कराया जाएगा. इन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक समाज की शादियों के लिए दो अल्पसंख्यक मंडप बनाए गए हैं. जिसमें मौलवियों द्वारा निकाह कराया जाएगा. इस विवाह में वर व कन्या पक्ष के बाद घराती और 5 बारातियों के भोजन की भी व्यवस्था की गई है. सामूहिक विवाह में दहेज व सरकार द्वारा दिया जाने वाला अनुदान भी सभी को दिया जाएगा.