लखनऊ: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया और शाम 5 बजे से ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग का निर्देश मिलते ही प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जिला प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने की कवायद तेज कर दी है. सभी जिलों के जिला अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
राजधानी लखनऊ में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने पूरे शहर में इस प्रकार का अभियान चलाया. इसके तहत शहर में लगे तमाम बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को हटाने का अभियान देर रात तक चलता रहा. सत्तारूढ़ दल बीजेपी कार्यालय के बाहर भी लगाए गए सभी बैनर और पोस्टर को हटा दिया गया.
शाहजहांपुर: जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयोग का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने दल बल के साथ सड़क पर गस्त लगाई. इस दौरान उन्होंने शहर में लगे नेताओं के बैनर और पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया. वहीं दोनों अफसरों ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग करके कई वाहनों को सीज भी किया.
लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जिला अधिकारी का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.
कन्नौज: 2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही कन्नौज जिले की सड़कों पर आदर्श आचार संहिता का असर देखने को मिला. यहां अधिकारियों ने सड़क किनारे खंभों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनरों को हटवा दिया.