उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

आदर्श आचार संहिता लागू, सभी जिलों में प्रशासन हुआ अलर्ट - शाहजहांपुर खबर

लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान चुनाव आयोग ने कर दिया है. लिहाजा प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारी शहर में लगे राजनीतिक पार्टियों के बैनर और पोस्टरों को हटा रहे हैं. सभी जिलों के जिला प्रशासन का कहना है कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए बैनर और पोस्टर.

By

Published : Mar 10, 2019, 11:52 PM IST

लखनऊ: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2019 की तारीखों का एलान कर दिया और शाम 5 बजे से ही चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है. आयोग का निर्देश मिलते ही प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. आदर्श आचार संहिता के पालन के लिए जिला प्रशासन ने राजनीतिक पार्टियों के होर्डिंग, बैनर और पोस्टर हटाने की कवायद तेज कर दी है. सभी जिलों के जिला अधिकारियों का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

आदर्श आचार संहिता लागू होते ही हटाए गए बैनर और पोस्टर.

राजधानी लखनऊ में भी जिला प्रशासन के अधिकारियों के निर्देश पर कर्मचारियों ने पूरे शहर में इस प्रकार का अभियान चलाया. इसके तहत शहर में लगे तमाम बैनर, पोस्टर और होर्डिंग को हटाने का अभियान देर रात तक चलता रहा. सत्तारूढ़ दल बीजेपी कार्यालय के बाहर भी लगाए गए सभी बैनर और पोस्टर को हटा दिया गया.

शाहजहांपुर: जिले में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद आयोग का निर्देश मिलते ही जिलाधिकारी अमृत त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक एस चनप्पा ने दल बल के साथ सड़क पर गस्त लगाई. इस दौरान उन्होंने शहर में लगे नेताओं के बैनर और पोस्टर उतरवाना शुरू कर दिया. वहीं दोनों अफसरों ने पुलिस बल के साथ वाहनों की चेकिंग करके कई वाहनों को सीज भी किया.

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की. जिला अधिकारी का कहना है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा.

कन्नौज: 2019 लोकसभा चुनाव की घोषणा होते ही कन्नौज जिले की सड़कों पर आदर्श आचार संहिता का असर देखने को मिला. यहां अधिकारियों ने सड़क किनारे खंभों पर लगे राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनरों को हटवा दिया.

जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है, जिसके चलते सड़कों पर लगे राजनीतिक दलों के बैनरों और पोस्टरों को हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

बदायूं:आदर्श आचार संहिता लागू होते ही बदायूं में पुलिस और प्रशासन ने अपनी टीमों के साथ कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रशासन ने सड़कों से राजनीतिक पार्टियों के बैनर पोस्टर हटाने का काम शुरू कर दिया है.

जिला अधिकारी का कहना है कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिले में चार विधानसभाओं में सिंगल विंडो सिस्टम लागू किया गया है. इससे अब किसी भी राजनीतिक पार्टी को चुनाव संबंधी परमिशन के लिए मुख्यालय तक नहीं आना पड़ेगा.

चन्दौली:आदर्श चुनाव आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने के लिए चंदौली के डीएम और एसपी ने पूरी तरह से कमर कस ली है. आचार संहिता लागू होते ही जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल पूरी फोर्स के साथ नगर के चकिया तिराहे पर पहुंची. इस दौरान उन्होंने चौराहे पर लगी राजनीतिक दलों की होर्डिंग्स को उतरवाया.

जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने बताया कि पूरे जिले को 19 जोन, 119 सेक्टर में बांटा गया है. इसके लिए 15 स्टेटिक टीम और 12 फ्लाइंग स्कोर्ट बनाये गए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details