उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलिया : विद्युत विभाग के बाद महिला अस्पताल उड़ा रहा है आचार संहिता का मखौल - lok sabha news

बलिया जिले में पहले बिजली विभाग में सरकारी योजनाओं के बैनर लटके दिखे उसके बाद अब जिला महिला अस्पताल में भी आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है.

महिला अस्पताल में आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां

By

Published : Mar 16, 2019, 9:20 AM IST

बलिया :चुनाव आयोग द्वारा लगाए गए आदर्श आचार संहिता का बलिया के सरकारी विभाग लगातार उल्लंघन करते नजर आ रहे हैं. पहले बिजली विभाग में सरकारी योजनाओं के बैनर लटके दिखे उसके बाद अब जिला महिला अस्पताल में भी आदर्श आचार संहिता की धज्जियां उड़ाई जा रही है. हालांकि इस पूरे मामले पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने तत्काल अस्पताल से वॉल पेंटिंग मिटाने के निर्देश जारी किए हैं.

महिला अस्पताल में आदर्श आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां

बलिया में आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का एक के बाद एक मामला सामने आता जा रहा है. आचार संहिता उल्लंघन का मामला किसी राजनीतिक पार्टी या नेताओं द्वारा नहीं बल्कि सरकारी विभागों द्वारा किया जा रहा है.13 मार्च को विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता कार्यालय में सौभाग्य योजना के बैनर पोस्टर लगे हुए मिलने का मामला सामने आया था. ठीक 2 दिन बाद 15 मार्च को बलिया के जिला महिला अस्पताल परिसर में भारतीय जनता पार्टी के पक्ष का चुनाव प्रचार देखने को मिला अस्पताल की दीवार पर जन जन का संकल्प अटल फिर देश में खिले कमल का नारा लिखा हुआ है, उसके ठीक ऊपर कमल का फूल भी बना हुआ है.

सरकारी अस्पताल में लिखें चुनावी नारे आचार संहिता का उल्लंघन के अंतर्गत आता है. इस पूरे प्रकरण को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी भवानी सिंह खंगारोत ने कहा कि 99 फ़ीसदी बैनर पोस्टर और वॉल पेंटिंग हटा दिए गए हैं, लेकिन एक परसेंट जहां भी संज्ञान आता है उसे तत्काल हटा दिया जाता है.

उन्होंने कहा कि जिस कार्यालय में यह लटका हुआ है, उस कार्यालय के अध्यक्ष की जिम्मेदारी बनती है. उन्हें सबसे पहले अपने कार्यालय परिसर को देखना चाहिए कहां क्या लिखा है. फिलहाल इस मामले में सीएमओ साहब को निर्देशित कर दिया गया है कि तत्काल उसे हटाया जाए उन्होंने कहा कि यदि एक ही कार्यालय का बार-बार ऐसा ही प्रकरण सामने आता है. निश्चित तौर पर उनसे स्पष्टीकरण मांगा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details