अम्बेडकरनगर:जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसपी गौतम की अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है. सीएमएस को सांस लेने में दिक्कत हो रही है. अभी तीन दिन पहले ही अस्पताल के एक चतुर्थ श्रेणी कर्मी कोरोना पॉजिटिव निकला था. वहीं अब सीएमएस की तबियत खराब होने से अस्पताल में हड़कंप मच गया है.
अम्बेडकरनगर: CMS की तबीयत की बिगड़ी, पीजीआई लखनऊ रेफर
यूपी के अम्बेडकरनगर जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ एसपी गौतम की तबीयत खराब होने पर उन्हें एसजीपीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है.
जिला अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसपी गौतम की तबीयत बुधवार की शाम को खराब हुई थी. गुरुवार को हालत ज्यादा बिगड़ गयी है. बताया जा रहा है कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. सीएमएस की हालत खराब होने की सूचना मिलते ही डीएम, एसपी और सीएमओ भी मौके पर पहुंच गए. उन्हें एम्बुलेंस से एसजीपीजीआई लखनऊ भेजा गया है.
सीएमओ अशोक कुमार ने बताया कि सीएमएस को सांस लेने में दिक्कत है, उन्हें लखनऊ भेजा गया है. रिपोर्ट आने पर पता चलेगा कि कोरोना है या नहीं.