लखनऊ: कानून व्यवस्था को लेकर लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने अलीगढ़ और हमीरपुर में हुई घटनाओं को लेकर अधिकारियों की कड़ी फटकार लगाई है. सीएम ने कहा कि महिलाओं के खिलाफ बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए एंटी रोमियो दल को एक बार फिर से सक्रिय किया जाएगा. बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के मामले को चिन्हित कर उस पर अध्ययन किया जाएगा और पूरे प्रदेश भर में बच्चों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
लखनऊ: सीएम ने दिया आदेश, जल्द सक्रिय होगा एंटी रोमियो दल - lucknow news
कानून-व्यवस्था को लेकर लोक भवन में चल रही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बैठक खत्म हुई. बैठक में सीएम ने कहा कि बच्चों के खिलाफ बढ़ रहे अपराधों के लिये उत्तर प्रदेश में पॉक्सो एक्ट के तहत की गई कार्रवाई के मामले को चिन्हित कर उस पर अध्ययन किया जाएगा, और पूरे प्रदेश भर में बच्चों को जागरूक करने के लिए एक जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा.
कानून व्यवस्था को लेकर सीएम ने की बैठक.
कानून-व्यवस्था को लेकर सीएम ने की बैठक
- कानून-व्यवस्था को लेकर लोक भवन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बैठक की.
- मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि अभियान चलाकर एक्टिव रेप ऑफेंडर्स को चिन्हित करके कार्रवाई की जाए.
- बैठक के दौरान अलीगढ़ मामले में मुख्यमंत्री ने एसएसपी और डीएम से नाराजगी जताई है.
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह जल्द ही प्रदेश भर के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों के साथ मीटिंग करने वाले हैं.
- यह मीटिंग जिलों में अधिकारियों के ट्रांसफर होने के बाद की जाएगी, ताकि वह नए सिरे से जाकर अपने जिलों में बेहतर काम कर सकें.
- मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए हैं कि स्कूल-कॅालेजों के आसपास ठीक से पुलिस तैनात की जाए, ताकि किसी भी प्रकार से कोई घटना ना घट सके.
- महिलाओं और बच्चों के साथ ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सरकार ने त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस मामले को ले जाकर अपराधी को दंड दिलाने के निर्देश दिए हैं.
Last Updated : Jun 10, 2019, 5:38 PM IST