उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

नवनियुक्त सीएमओ ने किया महोबा जिला अस्पताल का निरीक्षण

उत्तर प्रदेश के महोबा में सीएमओ ने जिला अस्पताल के साथ महिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान जरूरी दिशा-निर्देश दिया.

सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
सीएमओ ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण

By

Published : Sep 1, 2020, 6:11 PM IST

महोबा: जिला चिकित्सालय का मंगलवार को नवनियुक्त सीएमओ की ओर से औचक निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान डॉक्टरों और कर्मचारियों में हड़कंप मचा रहा. इस दौरान सीएमओ ने अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था और सभी वार्डों का निरीक्षण के दौरान वार्डों में मिली खामियों को लेकर अधीनस्थों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए.

जिले के नवनियुक्त सीएमओ डॉ. मनोजकांत सिन्हा मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने अस्पताल पहुंच गए. सीएमओ को अचानक अस्पताल में देखकर स्वास्थ्य कर्मियों में हड़कंप मच गया. हालांकि सीएमओ ने ओपीडी, इमरजेंसी वार्ड सहित अस्पताल के सभी वार्डों का निरीक्षण किया. साथ ही महिला अस्पताल में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं को मिलने वाले भोजन के बारे में मरीजों और तीमारदारों से जानकारी ली. इसके बाद महिला अस्पताल के स्टाफ को ड्यूटी के दौरान यूनिफार्म पहनने को कहा. फिलहाल निरीक्षण में सीएमओ अस्पताल की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए. निरीक्षण के दौरान सीएमओ के साथ सीएमएस डॉ. आर पी मिश्रा, एस के वर्मा, सहित अस्पताल के सभी कर्मचारी मौजूद रहे.

डॉ. मनोज कांत सिन्हा (सीएमओ महोबा) ने बताया कि अस्पताल में व्यवस्था अच्छी है. सभी डॉक्टर और कर्मचारी सही से काम कर रहे हैं, लेकिन अस्पताल के वार्डों में एक कमी देखी गई है कि वार्डों में भीड़ ज्यादा है. एक मरीज के साथ कई तीमारदार अस्पताल में हैं. अव्यवस्था को ठीक कराने के लिए कर्मचारियों को निर्देशित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details