वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर 18 जून को वाराणसी पहुंचेंगे. दोपहर लगभग 2 बजे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर एक इंटर कॉलेज के मैदान में उतरेगा. वहां से वे अपने अलग-अलग कार्यक्रमों के लिए प्रस्थान करेंगे. वाराणसी में वह रात्रि विश्राम करेंगे कि नहीं यह अभी डिसाइड नहीं है, लेकिन मुख्यमंत्री का यह एक महीने में तीसरा दौरा होने जा रहा है.
एक महीने में तीसरी बार वाराणसी जाएंगे सीएम, इन जगहों का करेंगे दौरा - varanasi news
सीएम योगी कल यानि 18 जून को वाराणसी जाएंगे. सीएम वहां पर विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम योगी का जून में वाराणसी का यह तीसरा दौरा है.
यह भी पढ़ें:कोरोना से अनाथ हुए बनारस के 61 बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से पालेगी योगी सरकार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर 2 बजे वाराणसी के जंसा स्थित हाथी गांव में अपने गोद लिए सामुदायिक केंद्र का निरीक्षण करने जाएंगे. वहां की व्यवस्था की जमीनी हकीकत को परखेंगे और कोविड-19 की तीसरी लहर को लेकर की गई तैयारियों के बारे में भी जानकारी लेंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निर्माणाधीन सड़क का भी निरीक्षण करेंगे. जंसा और मिर्जामुराद क्षेत्र में ये सड़कें तैयार की जा रही हैं. मुख्यमंत्री का काफिला यहां से सीधे सर्किट हाउस के लिए रवाना होगा. जहां पर मुख्यमंत्री मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे.
सीएम योगी अपने कल के दौरे पर वाराणसी में चल रहे विकास कार्यों की भी अपडेट लेंगे. माना जा रहा है कि आने वाले अगस्त के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस आ सकते हैं और लगभग 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं का उद्घाटन भी कर सकते हैं. इसमें सबसे महत्वपूर्ण भारत-जापान की दोस्ती की मिसाल रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर है. इसके अतिरिक्त कई और प्रोजेक्ट भी हैं, जिनका प्रधानमंत्री के हाथों उद्घाटन अगले महीने हो सकता है. इसको दृष्टिगत रखते हुए मुख्यमंत्री वाराणसी में इन योजनाओं की जमीनी हकीकत जानने के लिए इन स्थानों पर भी जाएंगे. इसके बाद मुख्यमंत्री श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन-पूजन करेंगे. फिलहाल अधिकारियों का कहना है कि रात्रि विश्राम का प्लान अभी फाइनल नहीं हुआ है.