गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ सोमवार को जिले के जैतपुर बाजार में भाजपा प्रत्याशी रविकिशन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे. जिसके लिए जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है. वहीं गोरखपुर सीएम योगी का संसदीय क्षेत्र रहा है. सीएम योगी इस क्षेत्र से साल 1998 से 2018 तक लगातार पांच बार सांसद रहे हैं.
सीएम योगी आज गोरखपुर में करेंगे रैली को संबोधित, रविकिशन के लिए मांगेंगे वोट - सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश गोरखपुर
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ सोमवार को जैतपुर बाजार में सुबह लगभग दस बजे भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन के पक्ष में चुनावी जनसभा संबोधित करेंगे. वह मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगें. इसके लिए जिले के बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ अपने सांसदीय क्षेत्र में सोमवार करेंगे चुनावी जनसभा
सोमवार को सीएम योगी करेंगे जनसभा को संबोधित
- गोरखपुर की सियासी गलियारों में हलचल मची हुई है.
- सीएम योगी अदित्यनाथ का गृहजनपद होने के साथ-साथ वर्ष 2018 के उपचुनाव में भाजपा को करारी शिकस्त मिलने से यहां पर राजनेताओं ने चुनावी चौकसी तेज कर दी है.
- एक के बाद एक दिग्गज नेता ताबड़तोड़ रैली और रोड शो करके मतदाताओं को लुभाने की कोशिश कर रहे हैं.
- चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आते जा रही है, वैसे-वैसे नेताओं का भागदौड़ भी तेज होता जा रहा है.
- जनपद के पिपराइच विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर बाजार में शनिवार को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चुनावी जनसभा करके सीएम योगी के किले को भेदने के साथ-साथ केन्द्र और प्रदेश सरकार पर जमकर बरसे थे.
- वहीं उन्होंने गठबंधन के प्रत्याशी रामभुआल निषाद के पक्ष में वोट डालने के लिए जनता से अपील भी की थी.
- मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ठीक उसी जैतपुर बाजार में सोमवार सुबह लगभग दस बजे भाजपा प्रत्याशी और भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार रविकिशन के पक्ष में चुनावी जनसा संबोधित करके मतदाताओं से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील करेंगें.