लखनऊ:मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की. बैठक के बाद सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान वह कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.
मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक थी. यह मीटिंग सुबह 11 बजे से प्रस्तवावित होने थी, लेकिन बैठक करीब एक घंटा पहले ही शुरू हो गई. यह इसलिए किया गया क्योंकि सीएम योगी को अचानक दिल्ली जाना पड़ रहा है. सीएम योगी के अचानक कार्यक्रम में बदलाव को योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही सीएम योगी के सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है.
सीएम योगी को अचानक जाना पड़ा दिल्ली
- कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी को अचानक दिल्ली जाना पड़ा.
- दिल्ली में सीएम योगी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
- केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी सीएम योगी बैठक करेंगे.