उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

सीएम योगी जाएंगे दिल्ली, बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात - बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा

योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में लोक भवन में सुबह 11 बजे से प्रस्तावित कैबिनेट बैठक करीब एक घंटा पहले करीब 10 बजे शुरू हो गई है. यह इसलिए किया गया क्योंकि सीएम योगी को अचानक दिल्ली जाना पड़ रहा है.

सीएम योगी.

By

Published : Jun 18, 2019, 1:01 PM IST

लखनऊ:मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट बैठक की. बैठक के बाद सीएम योगी दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सीएम योगी दिल्ली में बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करने के लिए जा रहे हैं. इस दौरान वह कई केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे.

योगी आदित्यनाथ को अचानक जाना पड़ा दिल्ली.

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट बैठक थी. यह मीटिंग सुबह 11 बजे से प्रस्तवावित होने थी, लेकिन बैठक करीब एक घंटा पहले ही शुरू हो गई. यह इसलिए किया गया क्योंकि सीएम योगी को अचानक दिल्ली जाना पड़ रहा है. सीएम योगी के अचानक कार्यक्रम में बदलाव को योगी मंत्रिमंडल के विस्तार की खबरों से जोड़कर देखा जा रहा है. साथ ही सीएम योगी के सभी प्रस्तावित कार्यक्रमों को भी रद्द कर दिया गया है.

सीएम योगी को अचानक जाना पड़ा दिल्ली

  • कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी को अचानक दिल्ली जाना पड़ा.
  • दिल्ली में सीएम योगी बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात करेंगे.
  • केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के साथ भी सीएम योगी बैठक करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दिल्ली जाने से चर्चा शुरू
सीएम योगी के दिल्ली जाने से सत्ता के गलियारे में खूब चर्चा शुरू हो गई है. हालांकि आधिकारिक रूप से तो यह बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जेपी नड्डा को शुभकामनाएं देने के लिए जा रहे हैं. सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का भी दिल्ली जाना अपने आप में कई संकेत बता रहा है.

बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के घोषित होने के बाद अब यूपी बीजेपी के अध्यक्ष की घोषणा को लेकर भी कयास लगाने जाने लगे हैं. जाहिर सी बात है कि यूपी में योगी आदित्यनाथ अपनी पसंद का बीजेपी अध्यक्ष चाहेंगे.

यूपी बीजेपी अध्यक्ष में चार लोगों की सहमति जरूरी है. इसमें गृहमंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और संघ की पसंद होने के साथ-साथ सीएम योगी की सहमति भी जरूरी है. सीएम योगी चाहेंगे कि उनकी पसंद का यूपी में बीजेपी अध्यक्ष बनाया जाए ताकि सरकार चलाने में संगठन से उन्हें कोई चुनौती न मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details