वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचेंगे. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार दोपहर करीब 3:00 बजे वाराणसी पहुंचेंगे. यहां आने के साथ ही मुख्यमंत्री सबसे पहले कबीर चौराहा स्थित सरोजा पैलेस में आयोजित नव मतदाता सम्मेलन को संबोधित करेंगे और इसके बाद शिवपुर तरना बाईपास पर स्थित संत अतुलानंद स्कूल में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में हिस्सा लेंगे.
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक मुख्यमंत्री कल 3:00 बजे वाराणसी के पुलिस लाइन पहुंचेंगे और यहां से सीधे सड़क मार्ग से कबीर चौराहा स्थित सरोजा पैलेस आएंगे. यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मतदाता जागरूकता के तहत आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में शिरकत करेंगे. पहली बार वोट डालने वाले नए मतदाताओं से सीधे रूबरू होंगे. यहां पर लगभग 45 मिनट से ज्यादा तक मुख्यमंत्री को रुकना है. इसके बाद शाम करीब 5:00 बजे से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ संत अतुलानंद में आयोजित पार्टी की मीटिंग में हिस्सा लेंगे और अब तक की तैयारियों को परखेंगे.