हनुमान सेतु पहुंचे सीएम योगी, माला अर्पित कर लिया आशीर्वाद - लखनऊ में हनुमान मंदिर
दो दिन बाद लोकसभा चुनाव के परिणाम आने वाले हैं. वहीं परिणाम से पहले सीएम योगी भगवान हनुमान के दर्शन करने सेतु मंदिर पहुंचे. जहां माला चढ़ाकर सीएम ने आशीर्वाद लिया.
etv bharat
लखनऊ : लोकसभा चुनाव के परिणामों के ठीक दो दिन पहले सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे. बड़े मंगल के मौके पर मंदिर पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली को माला अर्पण कर आशीर्वाद लिया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ के साथ पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय भी मौजूद रहे.
- बड़े मंगल का पर्व राजधानी लखनऊ में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.
- बजरंगबली के प्रति श्रद्धा जताने के लिए लोग बड़े पैमाने पर भंडारों का आयोजन करते हैं.
- सुबह से ही मंदिरों पर कतारें लगी रहती हैं.
- बजरंगबली का आशीर्वाद लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमान सेतु मंदिर पहुंचे.
- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच योगी आदित्यनाथ ने बजरंगबली के दर्शन किए.