उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

बलरामपुर : सीएम योगी तुलसीपुर शक्ति पीठ देवी पाटन मन्दिर पहुंचे - balrampur news

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार को जिले के तुलसीपुर शक्ति पीठ देवी पाटन मन्दिर पहुंचे. बताया जा रहा है कि वह यहां रात्रि विश्राम करेंगे. वहीं सूत्रों की मानें तो वह इस दौरान चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी कर सकते हैं.

सीएम योगी तुलसीपुर शक्ति पीठ देवी पाटन मन्दिर पहुंचे.

By

Published : Apr 17, 2019, 9:43 PM IST

बलरामपुर : प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार को जिले के तुलसीपुर शक्ति पीठ देवी पाटन मन्दिर पहुंचे. जानकारी के अनुसार वह यहां पर रात्रि विश्राम करेंगे. इस दौरान पार्टी के तमाम नेता और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

सीएम योगी तुलसीपुर शक्ति पीठ देवी पाटन मन्दिर पहुंचे.

सीएम योगी तुलसीपुर तहसील के भवनियापुर गांव से कार के जरिए मन्दिर परिसर पहुंचे. जहां मन्दिर मठ कार्यकर्ताओं और आदि शक्ति मां पाटेश्वरी स्कूल के छात्रों ने फूल बरसाकर मुख्यमंत्री का जोरदार स्वागत किया. यहां पर मुख्यमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे और गुरुवार की सुबह 9 बजे प्रस्थान करेंगे. इस दौरान वह लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा भी कर सकते हैं.

वहीं इस दौरान श्रावस्ती लोकसभा सांसद दद्दन मिश्रा, डुमरिया गंज लोकसभा सांसद जगदम्बिका पाल, डुमरिया गंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला समेत तमाम नेता और कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details