उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वापस लौट रहे श्रमिकों के लिए बनेगा प्रवासी आयोग: सीएम योगी - कोरोना वायरस खबर

यूपी के सीएम योगी ने रविवार को वरिष्ठ पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि, दूसरे राज्यों और शहरों से अपने घर को लौटकर आये श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए यूपी में प्रवासी आयोग का गठन किया जाएगा. साथ ही सीएम ने कहा कि, प्रदेश सरकार प्रवासी श्रमिक के साथ हर वक्त खड़ी है.

ETV BHARAT
वापस लौट रहे श्रमिकों के लिए बनेगा प्रवासी आयोग

By

Published : May 25, 2020, 1:00 AM IST

लखनऊ: सीएम योगी ने रविवार की देर शाम देश के वरिष्ठ पत्रकारों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की. इस दौरान सीएम योगी ने ऐलान किया है कि यूपी में जल्द ही कामगारों और श्रमिकों को रोजगार दिलाने के लिए प्रवासी आयोग का गठन किया जाएगा. इस आयोग के तहत सभी कामगार और श्रमिक को रोजगार दिलाने के साथ ही सामाजिक सुरक्षा की गारंटी भी दी जाएगी.

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जितनी भी मानव श्रम शक्ति है. प्रदेश सरकार उन सब के कौशल की मैपिंग करा रही है. जिससे बाद में इन सभी लोगों को बड़े पैमाने पर उत्तर प्रदेश में ही रोजगार उपलब्ध कराया जा सके. उन्होंने कहा कि ऐसे में अगर किसी राज्य को मैन पावर की आवश्यकता होगी तो प्रदेश सरकार उनकी मांग पर उसे श्रमिक उपलब्ध कराएगी, लेकिन बगैर राज्य सरकार की अनुमति के कोई भी श्रमिक और कामगार को नहीं ले जा सकेगा.

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: टेंपो-टैक्सी चालकों के सामने कोरोना काल में संकट का पहाड़

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर श्रमिक और कामगार को सामाजिक सुरक्षा गारंटी देगी और उसका बीमा कराएगी. सीएम योगी ने कहा कि, सरकार श्रमिकों को हर तरह की सुरक्षा देने के लिए संकल्प बद्ध है. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस प्रकार लॉकडाउन के दौरान प्रदेश के प्रवासी श्रमिकों कामगारों की दुर्गति हुई उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है, उसको देखते हुए प्रदेश सरकार अब उनकी सामाजिक सुरक्षा की गारंटी अपने हाथ में लेने जा रही है. इसके लिए सरकार एक-एक कामगार व श्रमिक के स्किल मैपिंग के साथ उनका पूरा ब्यौरा इकट्ठा करेगी. चाहे वह उत्तर प्रदेश में पहले से कार्य कर रहे हों या प्रवासी श्रमिक के तौर पर वापस आया हो. प्रवासी श्रमिक के साथ उत्तर प्रदेश सरकार हर वक्त खड़ी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details