उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

रुंधे हुए गले से सीएम ने शहीद पत्नी रोहणी से कहा 'हमें पंकज त्रिपाठी पर गर्व है और पूरा देश आपके साथ है. - Martyr Pankaj Tripathi

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में गुरूवार को आतंकी हमले में शहीद महराजगंज के जवान पंकज त्रिपाठी का शनिवार को त्रिमुहानी घाट पर पूरे सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ. शहीद सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी के साथ ही कई रिश्ते भी शहीद हो गए. कई सपने दम तोड़ गए. बुजुर्ग पिता ने होनहार बेटा खो दिया. पत्नी का सुहाग उजड़ गया. इन सब की जिम्मेदारी आतंकी हमले में शहीद हुए विजय पर थी.

हमें पंकज त्रिपाठी पर गर्व है और पूरा देश आपके साथ है.

By

Published : Feb 18, 2019, 9:05 AM IST

महाराजगंज :सीआरपीएफ काफिले पर पुलवामा में हुए आत्मघाती हमले में हमने अपने 40 जवान खो दिए। हमारे देश की सीमाओं के साथ ही आंतरिक सुरक्षा में सबसे बड़ी भूमिका अर्ध सैन्य बलों की है. यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है, जिसमें हमने एक साथ इतनी अधिक संख्या में अपने जवान खोये हैं.

हमें पंकज त्रिपाठी पर गर्व है और पूरा देश आपके साथ है.

पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए यूपी के महाराजगंज के सीआरपीएफ जवान पंकज त्रिपाठी के परिजनों से मिलने आए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया. इसके बाद उन्होंने पुलवामा हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि आतंकवाद के इस कायराना हमले का हमारी फौज मुंहतोड़ जवाब जरूर देगी.

सीएम योगी ने शहीद के परिजनों से बन्द कमरे में शहीद के पिता ओम प्रकाश त्रिपाठी, माता सुशीला, पत्नी रोहणी और छोटे भाई शुभम से मुलाकात किया. परिजनों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि दुश्मन कहीं भी होगा कैसे भी होगा उसे भारत की सरकार ढूंढ निकालेगी इस षड्यंत्र में शामिल कोई भी सख्स बख्शा नहीं जाएगा देश में आतंकवाद को प्रेरित और प्रोत्साहित करने वाले तत्वों की ईंट से ईंट बजा दी जाएगी.लेकिन जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहीद की पत्नी रोहणी की गोद में तीन साल के मासूम बेटे प्रतीक को देखा तो उनकी आखों से आंसू बहने लगे. सीएम योगी भरे हुए गले से शहीद जवान पंकज त्रिपाठी पत्नी रोहणी से कहा कि हमें पंकज त्रिपाठी पर गर्व है और पूरा देश आपके साथ है.

सीएम ने कहा कि देश में आतंकवाद को प्रेरित और उत्साहित करने वाले तत्वों की ईट से ईट बजा दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की संवेदनाएं शहीदों के परिजनों के साथ है. देश के 41 और यूपी के 12 शहीद जवानों के परिजनों को सरकार हरसंभव मदद करेगी. शहीद के परिजनों को ₹2500000 एक नौकरी दिए जाने के साथ-साथ सरकार शहीद जवानों की स्मृतियों को जीवंत करने के लिए उनके नाम पर गांव का पहुंच मार्ग व अन्य लाभ भी दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details