उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

CBI के भय से सपा-बसपा कांग्रेस को समर्थन देने के लिए थे मजबूर : CM योगी - sp bsp

जिले के छर्रा विधानसभा क्षेत्र के नानऊ पेंठ में सीएम योगी ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सीबीआई के भय से कांग्रेस नेतृत्व की सरकार को सपा-बसपा जैसे दल समर्थन करने के लिए मजबूर थे.

सीएम योगी ने सपा-बसपा पर बोला हमला.

By

Published : Apr 12, 2019, 7:50 AM IST

अलीगढ़ :अलीगढ़ छर्रा विधानसभा क्षेत्र के नानऊ पेंठ में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी राजवीर दिलेर के समर्थन में विजय संकल्प सभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम योगी ने सपा-बसपा गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. वहीं सीएम योगी ने जनता से राजवीर दिलेर को जिताने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक बार फिर मोदी को प्रधानमंत्री बनाना है.

सीएम योगी ने सपा-बसपा पर बोला हमला.

सीएम योगी ने अलीगढ़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस लोकसभा सुरक्षित सीट के प्रत्याशी राजवीर दिलेर के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा-बसपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व की सरकार को अपने काले करनामे छिपाने के डर से सपा-बसपा जैसे दल समर्थन करते थे.

सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस के समय में प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह थे, उनके द्वारा कहा जाता था कि देश के संसाधनों का पहला अधिकार मुसलमानों का है, लेकिन जब मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने कहा कि देश के संसाधनों पर अधिकार किसी व्यक्ति, किसी जाति, किसी मजहब का नहीं बल्कि प्रत्येक तबके का अधिकार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details