उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

योगी ने अपने ही विधायक की लगाई क्लास, कहा- बुद्धि और विवेक की है कमी - सीएम ने विधायक को डांटा

गोरखपुर में बीजेपी के एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने मंच से ही अपने एक विधायक की क्लास लगा डाली. जिसके बाद मंच में मौजूद सभी कार्यकर्ता सकते में आ गए.

etv bharat

By

Published : May 30, 2019, 2:18 AM IST

गोरखपुर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार की रात आयोजित एक कार्यक्रम में कम्पियरगंज से विधायक और पूर्व मंत्री रहे फतेह बहादुर सिंह को मंच से ही बुरी तरह डांट लगाई. दरअसल विधायक ने कहा था कि सरकार रोजगार के क्षेत्र में काम करे. जिस पर सीएम योगी ने विधायक को जमकर लताड़ लगाई.

योगी ने अपने ही विधायक की लगाई क्लास.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंच पर मौजूद थे. इस दौरान अपने संबोधन में फतेहबहादुर ने कहा कि गोरखपुर की जनता ने अपना स्नेह योगी जी और पार्टी को लोकसभा के चुनाव में जबरदस्त दिया है.
  • अब योगी जी को चाहिए कि वह रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कार्य करें.
  • 1986 के बाद से यहां पर रोजगार का बड़ा संकट दिखाई दे रहा है.
  • सीएम योगी जब मंच पर आए तो अपने विधायक को बुद्धि और विवेक से हीन बताया.
  • सीएम ने कहा कि गोरखपुर में फर्टिलाइजर, एम्स और चीनी मिल रोजगार का बड़ा केंद्र बन चुका है, लेकिन विवेक खो चुके लोगों को यह सब दिखाई नहीं देता.

कौन हैं डांट खाने वाले विधायक

  • फतेह बहादुर सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह के पुत्र हैं और पूर्व कि प्रदेश सरकार में कई बार मंत्री रह चुके हैं.
  • वह मंत्री न बनाए जाने से इस सरकार में नाराज भी चल रहे थे.
  • उनके पिता का दौर 1986 था. जिसका वह बखान करते हुए सीएम योगी के कार्यकाल को बेरोजगारी दूर करने में फेल बता रहे थे.
  • यह उनका अति उत्साह था या रोजगार को लेकर मौजूदा दौर की हकीकत, लेकिन बदले में उन्हें सीएम की जमकर लताड़ सहनी पड़ी.


डांट खाने के बाद की स्थिति

  • मंच से लगाई जा रही लताड़ पर विधायक फतेह बहादुर बगले झांकने लगे.
  • सीएम की इस लताड़ की चर्चा काफी तेज होती रही तो कार्यक्रम खत्म होने के बाद फतेह बहादुर भी चलते बने.
  • मीडिया के कई ग्रुप उनसे बात करने की कोशिश की, लेकिन वह बिना कुछ बोले ही निकल पड़े.
  • सूत्रों की माने तो फतेह बहादुर ने बुधवार की सुबह सीएम योगी से गोरखनाथ मंदिर में मिलने की कोशिश भी की, लेकिन सीएम ने उनसे नहीं मिले. सीएम की लताड़ की चर्चा अभी बरकार है जो आने वाले समय में कुछ और भी गुल खिला सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details