उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / briefs

वाराणसी: दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने लगाई अधिकारियों की क्लास

जिले के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम ने कार्यों में देरी के चलते अधिकारियों को फटकार लगाई.

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी.

By

Published : Jun 23, 2019, 2:22 AM IST

Updated : Jun 23, 2019, 4:42 AM IST

वाराणसी: जिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर हैं. यहां आने के साथ ही मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ एक मीटिंग की. उसके बाद कमिश्नरी सभागार में कानून एवं अपराध के साथ विकास कार्यों के बाबत समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को निर्देश दिया. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक कहा कि शासकीय धन की लूट की छूट किसी भी हालत में नहीं दी जाएगी. यदि ऐसा होता है तो दोषी के खिलाफ कार्रवाई तय है.

दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे सीएम योगी.

सीएम योगी ने लिया विकास कार्यों का जायजा

  • समीक्षा बैठक के दौरान सीएम ने ट्रांस वरुणा में कराए जा रहे पेयजल योजनाओं और ओवरहेड टैंकों के अब तक पूरी तरह से क्रियाशील न होने पर जल निगम के अधिकारी की जमकर क्लास लगाई.
  • उन्होंने जल निगम द्वारा कराए जा रहे पेयजल परियोजनाओं के कार्यों को 30 जून के निर्धारित डेडलाइन का समय देते हुए, इसे हर हाल में पूरा करने के निर्देश दिए.
  • सीएम ने यह भी कहा कि यदि ऐसा नहीं होता है तो वर्ष 2010 से अब तक जल निगम वाराणसी में तैनात सभी अभियंताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जाए.
  • मुख्यमंत्री ने वाराणसी के शाही नाले के कार्य भी अब तक पूरा न होने पर कड़ी नाराजगी जताते हुए उसे 30 जून तक हर हाल में पूरा कराए जाने के निर्देश दिए.
  • उन्होंने कमिश्नर दीपक अग्रवाल को निर्देशित किया कि कार्य करा रही कंपनी के सीईओ को बुलाकर 30 जून तक कार्य पूर्ण कराएं.
Last Updated : Jun 23, 2019, 4:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details